Himachal Weather Forecast: पहाड़ों पर बर्फबारी, मनाली में बारिश; तीन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी

Himachal Weather Forecast हिमाचल प्रदेश में तीन दिन से लगातार पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर चल रहा है। मौसम विशेषज्ञों ने 13 दिसंबर तक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने की संभावना जताई है। तीन जिलों में भारी बर्फबारी व निचले क्षेत्र में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 09 Dec 2020 09:26 AM (IST) Updated:Wed, 09 Dec 2020 09:26 AM (IST)
Himachal Weather Forecast: पहाड़ों पर बर्फबारी, मनाली में बारिश; तीन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में तीन दिन से लगातार पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर चल रहा है।

धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में तीन दिन से लगातार पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर चल रहा है। मौसम विशेषज्ञों ने 13 दिसंबर तक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने की संभावना जताई है। इसके अलावा 12 दिसंबर को तीन जिलों में भारी बर्फबारी व निचले क्षेत्र में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। कांगड़ा, चंबा व कुल्‍लू में भारी बर्फबारी हो सकती है। पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है पर निचले क्षेत्र में बारिश नहीं हो रही है। किसान काफी समय से बारिश का इंतजा कर रहे हैं।

बुधवार सुबह भी पहाडि़यों पर बर्फबारी हुई। धौलाधार की पहाडि़यों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। रोहतांग दर्रे सहित कुल्‍लू मनाली व किन्‍नौर की पहाडि़यों पर भी फाहे गिर रहे हैं। रोहतांग दर्रे सहित प्रदेश की चोटियों पर मंगलवार को भी ताजा हिमपात हुआ, डलहौजी व मनाली में बारिश हुई। बुधवार सुबह भी मनाली में हलकी बारिश हुई, जबकि पहाड़ों पर रुक रुक कर बर्फबारी हो रही है।

chat bot
आपका साथी