हिमाचल समेत छह टीमें अगले दौर में

???? ???? ????? ?????????, ??????? : ??????? ??? ?? ??? 45??? ????????? ???????? ?????????? ??????????? ??? ??????? ??? ?????? ???? ??? ???????? ????? ??? ???????, ?????????, ??????????, ?????? ??????, ?????? ??????, ??????? ?? ??? ????? ???? ???? ???? ??? ???????, ?????????, ?????, ??????, ????? ?????? ? ?????????? ?? ????? ?? ???? ??? ???? ???? ?????? ???? ??? ???? ???????? ????? ??? ????? ??

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 08:31 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 08:31 PM (IST)
हिमाचल समेत छह टीमें अगले दौर में
हिमाचल समेत छह टीमें अगले दौर में

जागरण संवाददाता, कांगड़ा : कांगड़ा के नगर परिषद मैदान में जारी 45वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पांचवें दिन लड़कियों के वर्ग में कर्नाटक, छत्तीसगढ़, पुड्डुचेरी, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़ ने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया है। लड़कों के वर्ग में कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल, गुजरात, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश ने अपने दौर में जगह बनाई है।

लड़कियों के वर्ग में प्री-क्वार्टर फाइनल में पंजाब ने दिल्ली को कड़े मुकाबले में 44-40, राजस्थान ने केरल को 44-30 से पराजित किया। कर्नाटक ने कड़े मुकाबले में यूपी को 35-33, छत्तीसगढ़ ने हरियाणा को 60-57, पुड्डुचेरी ने जम्मू-कश्मीर को 24-18, हिमाचल प्रदेश ने बिहार को 56-09 से पराजित किया। आंध्र प्रदेश ने झारखंड को 46-14, चंडीगढ़ ने ओडिसा को 40-23 अंकों से हराया। दूसरे स्तर के मैच में गुजरात ने मध्य प्रदेश को 56-33 अंकों से हराया।

वहीं, प्री-क्वार्टर फाइनल में लड़कों के वर्ग में बिहार ने आंध्र प्रदेश को 74-36 से पराजित किया। क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक ने राजस्थान को 62-50, छत्तीसगढ़ ने पंजाब को 74-60, केरल ने जम्मू-कश्मीर को 69-29, गुजरात ने उत्तराखंड को 57-14, उत्तर प्रदेश ने बिहार को 60-30 से पराजित किया। एक अन्य मैच में मध्य प्रदेश ने तेलंगाना को 62-24 अंकों से हराया। आयोजन समिति के सदस्य व जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव संदीप मित्तल ने बताया कि खिलाड़ी मैच जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी