व्‍यक्ति ने रास्‍ता रोककर महिला से मोबाइल फोन नंबर मांगा, न देने पर किया दुर्व्‍यवहार

Himachal Pradesh Crime News निहरी क्षेत्र में मोबाइल फोन नंबर नहीं देने पर महिला से दुर्व्‍यवहार का मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीडि़ता ने कहा वह वनसोतला नाला से घर पत्थर लेकर जा रही थी।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 17 May 2022 10:40 AM (IST) Updated:Tue, 17 May 2022 10:40 AM (IST)
व्‍यक्ति ने रास्‍ता रोककर महिला से मोबाइल फोन नंबर मांगा, न देने पर किया दुर्व्‍यवहार
मोबाइल फोन नंबर नहीं देने पर महिला से दुर्व्‍यवहार का मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

सुंदरनगर, संवाद सहयोगी। Himachal Pradesh Crime News, निहरी क्षेत्र में मोबाइल फोन नंबर नहीं देने पर महिला से दुर्व्‍यवहार का मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीडि़ता ने कहा वह वनसोतला नाला से घर पत्थर लेकर जा रही थी। प्रेम लाल निवासी प्रेसी वहां आया और रास्ता रोककर खड़ा हो गया। वह उसका मोबाइल फोन नंबर मांगने लगा। जब इन्कार कर दिया तो बदतमीजी करने लगा। आरोपित ने उसके साथ अश्लील हरकतें और दुव्र्यवहार किया। शोर मचाने की धमकी देने के बाद वह वहां से चला गया। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि बीएसएल कालोनी थाना में मामला दर्ज कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

दरवाजा तोड़कर दिनदहाड़े चुराए 1.48 लाख रुपये के गहने

मंडी। थाना औट के तहत चोरों ने दिनदहाड़े घर का दरवाजा तोड़कर 1.48 लाख रुपये के गहने चुरा लिए। बालीचौकी क्षेत्र के शिल्लीगाड़ी गांव के रहने वाले बलदेव पुत्र पारसू राम के घर में चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। चोरी दिन में 12 बजे के आस पास हुई। जिस समय चोरी हुई बलदेव काम से बाजार गया था, जबकि उनकी पत्नी और अन्य सदस्य खेत में काम करने गए थे। जब यह लोग खेत से वापस आए तो उन्होंने दरवाजा टूटा हुआ मिला। वहीं अंदर अल मारी में रखे गहने भी गायब थे। घर में चोरी होने की सूचना बलदेव ने औट थाने को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि यह काम किसी जान पहचान वाले का हो सकता है। उसे पता था कि परिवार के सदस्य घर पर नहीं हैं और गहने कहां हैं। एक-दो घंटे के बीच ही इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी औट थाना के तहत एक पल्सर मोटर साइकिल भी चोरी हुई थी।

chat bot
आपका साथी