पुलिस कांस्टेबल के 265 पदों के लिए साढ़े 11 हजार युवा देंगे परीक्षा, ऐसे पता करें एडमिट कार्ड

पुलिस विभाग के 265 विभिन्न पदों के लिए 11 अगस्त को जिला कांगड़ा के साढ़े 11 हजार युवा लिखित परीक्षा देंगे।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 06 Aug 2019 03:06 PM (IST) Updated:Tue, 06 Aug 2019 03:06 PM (IST)
पुलिस कांस्टेबल के 265 पदों के लिए साढ़े 11 हजार युवा देंगे परीक्षा, ऐसे पता करें एडमिट कार्ड
पुलिस कांस्टेबल के 265 पदों के लिए साढ़े 11 हजार युवा देंगे परीक्षा, ऐसे पता करें एडमिट कार्ड
धर्मशाला, जेएनएन। पुलिस विभाग के 265 विभिन्न पदों के लिए 11 अगस्त को जिला कांगड़ा के साढ़े 11 हजार युवा लिखित परीक्षा देंगे। परीक्षा का संचालन राधा स्वामी सत्संग ब्यास स्थित परौर में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगा। लिखित परीक्षा में 11,553 अभ्यर्थी भाग लेंगे। इन अभ्यर्थियों को उनकी ई-मेल के माध्यम से एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया जिन अभ्यर्थियों ने सिर्फ मोबाइल नंबर या किसी अन्य की ई-मेल आइडी दी है, या फिर जिन्हें अभी तक लिखित परीक्षा को लेकर मोबाइल फोन पर संदेश या ईमेल नहीं आई है वे आठ अगस्त तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर अपने चेस्ट नंबर और पंजीकरण आइडी बताकर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। सभी अभ्यर्थी अपने साथ एक पासपोर्ट फोटो, रोल नंबर, नीला या काला वॉल पैन और कार्डबोर्ड साथ लेकर आएं। बिना रोल नंबर के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी