Himachal Health Employees: स्वास्थ्य विभाग ने सरप्लस कर्मचारियों का ब्‍योरा मांगा, रिक्त पदों पर समायोजन होगा

Himachal Health Employees स्वास्थ्य विभाग ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और अस्पतालों से सरप्लस कर्मचारियों का डाटा मांगा है। इसमें ऐसे स्टाफ का भी डाटा मांगा गया है जो निम्न पद पर होने के बावजूद उच्च पद के रिक्त पद के विरुद्ध सेवाएं प्रदान कर रहे हैं

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 08:59 AM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 08:59 AM (IST)
Himachal Health Employees: स्वास्थ्य विभाग ने सरप्लस कर्मचारियों का ब्‍योरा मांगा, रिक्त पदों पर समायोजन होगा
स्वास्थ्य विभाग ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और अस्पतालों से सरप्लस कर्मचारियों का डाटा मांगा है।

शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal Health Employees, स्वास्थ्य विभाग ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, स्वास्थ्य संस्थानों, चिकित्सा शिक्षा निदेशालय और अस्पतालों से सरप्लस कर्मचारियों का डाटा मांगा है। इसमें ऐसे कर्मचारियों व पैरामेडिकल स्टाफ का भी डाटा मांगा गया है जो निम्न पद पर होने के बावजूद उच्च पद के रिक्त पद के विरुद्ध सेवाएं प्रदान कर रहे हैं और उन्हें उच्च पद के आधार पर वेतन जारी किया जा रहा है। इस संबंध में सभी को निर्देश जारी कर दिया है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी निर्देशों के तहत अस्पतालों व अन्य संस्थानों में सृजित पदों से अतिरिक्त पदों पर सेवाएं प्रदान करने वाले पैरामेडिकल, लैब तकनीशियन, रेडियोग्राफर, फिजियोथेरेपिस्ट, डाइटिशयन व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का डाटा मांगा गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे कर्मचारियों की संख्या काफी अधिक है। इसलिए डाटा मांगा गया है जिससे इनका समायोजन रिक्त पड़े संस्थानों व अस्पतालों में किया जा सके और सुविधाएं बेहतर मिल सके। प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में ऐसे सरप्लस स्टाफ की संख्या अधिक है और ग्रामीण व दूर दराज के क्षेत्रों में स्टाफ की कमी के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

तकनीशियन के अभाव में मशीनें फांक रही धूल

प्रदेश के कई अस्पतालों में तकनीशियनों की कमी के कारण लाखों रुपये व्यय कर स्थापित की गई मशीनें धूल फांक रही हैं। ऐसे में लोगों को कई-कई किलोमीटर का सफर कर टेस्ट करवाने के लिए आना पड़ रहा है। इसी कारण इस तरह के निर्देश जारी किए गए हैं

क्‍या कहते हैं स्‍वास्‍थ्‍य सचिव

हिमाचल प्रदेश के स्‍वास्‍थ्‍य सचिव अम‍िताभ अवस्‍थी का कहना है प्रदेश के अस्पतालों व स्वास्थ्य संस्थानों में सरप्लस पैरामेडिकल, लैब तकनीशियन, रेडियोग्राफर, फिजियोथेरेपिस्ट, डाइटिशयन व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का ब्योरा मांगा गया है। इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Himachal Industry Jobs: अक्टूबर में 15 हजार करोड़ की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी, मिलेगा रोजगार

यह भी पढ़ें: Himachal Employees News: तीन साल का कार्यकाल पूरा करने वाले 1500 शिक्षक व गैरशिक्षक नियमित होंगे

chat bot
आपका साथी