हिमाचल के चारों सांसदों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ, अनुराग का पहले आया नंबर

हिमाचल प्रदेश के चारों सांसदों ने सोमवार दोपहर बाद तीन बजे संसद भवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 17 Jun 2019 04:15 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jun 2019 04:42 PM (IST)
हिमाचल के चारों सांसदों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ, अनुराग का पहले आया नंबर
हिमाचल के चारों सांसदों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ, अनुराग का पहले आया नंबर

धर्मशाला/नाहन, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश के चारों सांसदों ने सोमवार दोपहर बाद तीन बजे संसद भवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। सबसे पहले कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से सांसद किशन कपूर ने शपथ ली, उनके बाद मंडी से रामस्‍वरूप शर्मा व अंत में शिमला संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद सुरेश कश्यप ने शपथ ग्रहण की। 17वीं लोकसभा के लिए चुने हुए सांसदों की शपथ ग्रहण का कार्यक्रम सोमवार को शुरू हुआ। जिसमें सबसे पहले प्रधानमंत्री, कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की। इसके बाद कई वरिष्ठ सांसदों ने शपथ ली। इसके बाद गुजरात व हरियाणा के सांसदों ने शपथ ग्रहण ली। हरियाणा के सांसदों के बाद हिमाचल के चारों सांसदों ने शपथ ग्रहण की। केंद्रीय राज्‍यमंत्री अनुराग ठाकुर ने अन्‍य मंत्रियों के साथ ही शपथ्‍ा ले ली थी।

तीनों ही हिमाचली सांसदों ने हिंदी में शपथ ग्रहण की। सांसद सुरेश कश्यप ने बताया उन्होंने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक पद से तीन दिन पहले त्यागपत्र दे दिया है। जिसे हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने स्वीकार कर लिया है। सुरेश कश्यप जिला सिरमौर से भाजपा के पहले सांसद बने हैं, जबकि जिला सिरमौर से सांसदों की सूची में उनका पांचवा नाम है। सुरेश कश्यप रविवार को बागथन में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर शाम को दिल्ली रवाना हो गए थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी