Himachal Coronavirus Update: हिमाचल पुलिस के पूर्व डीआइजी आरएस नेगी का कोरोना संक्रमण से निधन

Himachal Coronavirus Update हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 52955 तक पहुंच गया है। बुधवार दोपहर हिमाचल पुलिस के पूर्व डीआइजी आरएस नेगी का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया। वह मंडी जिला के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन थे।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 07:47 AM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 12:26 PM (IST)
Himachal Coronavirus Update: हिमाचल पुलिस के पूर्व डीआइजी आरएस नेगी का कोरोना संक्रमण से निधन
हिमाचल पुलिस के पूर्व डीआइजी आरएस नेगी का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया।

धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 52955 तक पहुंच गया है। बुधवार दोपहर हिमाचल पुलिस के पूर्व डीआइजी आरएस नेगी का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया। वह मंडी जिला के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन थे। मूलत: किन्‍नौर जिला के रहने वाले नेगी मंडी के पुलिस अधीक्षक भी रहे थे।

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 53 हजार के करीब पहुंच गया है। सक्रिय मामले पांच हजार से नीचे ही चल रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 4791 हैं, जबकि 47240 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। इसके अलावा 878 मरीजों की मौत हो चुकी है। बुधवार सुबह भी नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन कुल्‍लू भुंतर के 67 वर्षीय व्‍यक्‍ति‍ की मौत हो गई। मंगलवार को 332 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए, जबकि 423 मरीज स्‍वस्‍थ हुए।

यह भी पढ़ें: HPBOSE Exam: हिमाचल स्‍कूल शिक्षा बोर्ड इस बार नहीं लेगा वार्षिक प्रैक्टिकल परीक्षाएं, पढ़ें पूरा मामला

chat bot
आपका साथी