Himachal Coronavirus Update: कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12 हजार के पार, चार की मौत व 129 नए मामले

Himachal Coronavirus Update प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12 हजार के पार पहुंच गया है। प्रदेश में संक्रमितों की संख्‍या 12037 पहुंच गई है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 08:09 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:44 PM (IST)
Himachal Coronavirus Update: कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12 हजार के पार, चार की मौत व 129 नए मामले
Himachal Coronavirus Update: कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12 हजार के पार, चार की मौत व 129 नए मामले

धर्मशाला/मंडी, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का अांकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12 हजार के पार पहुंच गया है। प्रदेश में संक्रमितों की संख्‍या 12037 पहुंच गई है। प्रदेश में सक्रिय मामले 4400 हैं, जबकि 7503 स्‍वस्‍थ हुए हैं। प्रदेश में आज चार लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। जिला कांगड़ा की दो महिलाओं सहित मंडी में भी दो मरीजों की मौत हुई है, जिनमें से एक बिलासपुर का रहने वाला था। शाम को आई रिपोर्ट के अनुसार रविवार को 129 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 36 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं।

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। व्‍यक्‍त‍ि बिलासपुर का रहने वाला था। इसके अलावा नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन मंडी शहर की 52 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला का स्वास्थ्य बिगड़ गया। महिला को साथ में शुगर की बीमारी भी है। महिला को गंभीर हालत में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

रविवार दोपहर को आई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 68 नए मामले सामने आए हैं। मंडी में 41, कुल्‍लू में 12, शिमला में दो, ऊना में 12 और हमीरपुर में एक शख्‍स कोरोना पॉजिट‍िव पाया गया है। इसके अलावा नौ मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं, ये सभ्‍ाी बिलासपुर जिला से संबंधित हैं।

रविवार सुबह कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई। मंडी जिला के सदर हलके की टिल्‍ली निवासी 60 वर्षीय महिला की नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। महिला ने शनिवार रात साढ़े 12 बजे अस्‍पताल में दम तोड़ा।

जिला मंडी में सुबह ही 29 नए मामले सामने आए हैं। मंडी जिला में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं, सक्रिय मामलों में मंडी दूसरे स्‍थान पर पहुंच गया है। सोलन जिला में सबसे ज्‍यादा 939, मंडी में 799 और कांगड़ा जिला में 671 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में कोरोना से अब तक 117 लोग जान गंवा चुके हैं।

शनिवार को रिकॉर्ड 403 लोग स्‍वस्‍थ हुए, जबकि 286 नए संक्रमण के मामले सामने आए। शनिवार को काफी दिन बाद कोरोना के नए मामले आने का आंकड़ा 300 से नीचे रहा।

chat bot
आपका साथी