हिमाचल में कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में 433 नए मामले, रिकॉर्ड 5639 कोरोना सैंपलों की हुई जांच

Himachal Coronavirus Update हिमाचल में बुधवार को एक दिन में सबसे अधिक 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। आइएएस अफसर व खाद्य एवं आपूॢत निगम की प्रबंध निदेशक मानसी सहाय ठाकुर सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा उनकी पत्नी सहित 433 कोरोना के नए मामले आए।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 08:53 AM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 08:53 AM (IST)
हिमाचल में कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में 433 नए मामले, रिकॉर्ड 5639 कोरोना सैंपलों की हुई जांच
हिमाचल प्रदेश में बुधवार को एक दिन में सबसे अधिक 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।

शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में बुधवार को एक दिन में सबसे अधिक 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। आइएएस अफसर व खाद्य एवं आपूॢत निगम की प्रबंध निदेशक मानसी सहाय ठाकुर, सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा उनकी पत्नी सहित 433 कोरोना के नए मामले आए हैं। जबकि 110 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। एक दिन में रिकॉर्ड 5639 सैंपल कोरोना जांच के लिए गए हैं। शिमला में कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई। कोटखाई निवासी कोरोना संक्रमित बुजुर्ग को निमोनिया की भी शिकायत थी। उसे डीडीयू से आइजीएमसी रेफर किया गया था। हृदयाघात से उसकी मौत हो गई।

शिमला के कारोबारी को आइजीएमसी में सांस की दिक्कत पर दाखिल किया गया। कोरोना के साथ निमोनिया होने पर उसकी मौत हो गई। आइजीएमसी में किन्नौर निवासी बुजुर्ग ने भी दम तोड़ दिया। चौपाल निवासी 45 वर्षीय मरीज की कोरोना और हाइपरटेंशन के चलते मौत हो गई।

 कांगड़ा से 78 वर्षीय महिला, 75 वर्षीय महिला व 57 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। कुल्लु से दो 78 वर्षीय महिला व 63 वर्षीय पुरुष और मंडी से 38 वर्षीय पुरुष व किन्नौर से 95 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 23365 हो गई है जबकि 19554 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 3431 हो गई है।

प्रदेश में हुई 11 कोरोना संक्रमितों की मौत में प्रदेश में 433 कोरोना संक्रमितों मे सबसे अधिक शिमला से 105, मंडी से 76, कांगड़ा से 48, किन्नौर से 46, कुल्लू से 33, सिरमौर से 25, बिलासपुर से 21, हमीरपुर से 20, लाहुल स्पीति से 19, चंबा से 18, सोलन से 17 और ऊना से पांच नए मामले आए हैं। जबकि कोरोना को मात देने वाले 110 कोरोना संक्रमितों में शिमला से 21, बिलासपुर व किन्नौर से 16-16, कुल्लू से 14, कांगड़ा से 12,  सोलन से नौ, ऊना से सात और चंबा से छह स्वस्थ हुए हैं।

chat bot
आपका साथी