स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने दिया पदोन्‍नति का तोहफा, पांच स्‍टाफ नर्स सहित 21 क्‍लर्क और दैनिक वेतन भोगी को लाभ

Health Department Promotion प्रदेश स्वास्थ्य निदेशालय ने पांच स्टाफ नर्सों को पदोन्नत कर वार्ड सिस्टर बनाया है। इसके अलावा 21 क्लर्क पदोन्नत कर वरिष्ठ सहायक बनाए हैं। इस संबंध में पदोन्नति के साथ तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2020 05:12 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2020 05:12 PM (IST)
स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने दिया पदोन्‍नति का तोहफा, पांच स्‍टाफ नर्स सहित 21 क्‍लर्क और दैनिक वेतन भोगी को लाभ
प्रदेश स्वास्थ्य निदेशालय ने पांच स्टाफ नर्सों को पदोन्नत कर वार्ड सिस्टर बनाया है।

शिमला, जेएनएन। प्रदेश स्वास्थ्य निदेशालय ने पांच स्टाफ नर्सों को पदोन्नत कर वार्ड सिस्टर बनाया है। इसके अलावा 21 क्लर्क पदोन्नत कर वरिष्ठ सहायक बनाए हैं। इस संबंध में पदोन्नति के साथ तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं। नीलम कुमारी को आइजीएमसी में ही, कविता कुमारी सिविल अस्पताल चुवाड़ी चंबा से टांडा मेडिकल काॅलेज में, खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय गोपालपुर कांगड़ा से ऊषा रानी को टांडा मेडिकल कालेज, बंदना दीप को टांडा मेडिकल कालेज में ही और सिविल अस्पताल करसोग से संध्या को पदोन्नति के बाद आईजीएमसी में तैनाती दी गई है।

21 क्लर्कों को पदोन्नत कर वरिष्ठ सहायक बनाया

स्वास्थ्य विभाग ने 21 क्लर्कों को पदोन्नत कर वरिष्ठ सहायक बनाया है। इस संबंध में पदोन्नति आदेश जारी कर दिए हैं। इनकी पदोन्नति नियमित आधार पर की गई है। जिन क्लर्क को पदोन्नत किया गया है, उनमें सुशील कुमार, मीना कुमारी, कुलदीप कुमार, विजय कुमार, चंदन देवसुख, लेखराज, लेखराम, गुरुभगत, संजय कुमार, तारा चंद, कमलजीत, भारतभूषण, दिनेश कुमार, मोहम्मद आरिफ, हितेश चंदेल, पवन कुमार, सुनील कुमार, ममता देवी, किरण कुमारी, अर्मेल सिंह और धर्म सिंह शामिल हैं।

28 दैनिक वेतन भोगी नियमित

स्वास्थ्य विभाग ने 28 चतुर्थ श्रेणी दैनिक वेतन भोगियों को नियमित कर दिया है। इस संबंध में नियमितीकरण के आदेश जारी कर दिए हैं। नियमितीकरण के साथ ही उनकी तैनाती के भी आदेश जारी कर दिए हैं।

chat bot
आपका साथी