पति व सास-ससुर पर प्रताड़ना का आरोप, मामला दर्ज

पुलिस थाना हरिपुर में एक महिला ने घरेलू हिसा के संबंध में शिकायत सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Feb 2020 07:11 PM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 06:18 AM (IST)
पति व सास-ससुर पर प्रताड़ना का आरोप, मामला दर्ज
पति व सास-ससुर पर प्रताड़ना का आरोप, मामला दर्ज

संवाद सूत्र, हरिपुर : पुलिस थाना हरिपुर में एक महिला ने घरेलू हिसा के संबंध में शिकायत सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। मामला हरिपुर के ही एक गांव का है। शिकायतकर्ता महिला ने पति व ससुरालियों पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

महिला ने लिखित शिकायत में कहा है कि उसकी शादी वर्ष 2015 में हुई थी, लेकिन उस समय से ही पति व सास-ससुर उसके साथ मारपीट करते आ रहे थे। पिछले वर्ष भी प्रताड़ना से तंग आकर उसने थाने में शिकायत दी थी तो उस वक्त आरोपितों को माफीनामा व चेतावनी देकर छोड़ा गया था, मगर अब फिर से उन्होंने उसके साथ मारपीट की है। महिला का कहना है कि वह अनाथ है और उसके पीछे उसका कोई संबंधी भी नहीं है। वह इस प्रताड़ना से तंग आ चुकी है। महिला ने न्याय की गुहार लगाई है, अन्यथा उसने आत्मदाह की चेतावनी दी है। थाना प्रभारी त्रिलोचन सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली है। मामले को आगामी कार्रवाई के लिए सीडीपीओ को प्रेषित किया गया है। दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, ज्वालामुखी : पुलिस थाना खुंडियां में एक विवाहिता ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका पति विनोद कुमार, सास व ससुर मिलकर दहेज के लिए मारपीट व लड़ाई-झगड़ा करते हैं। पुलिस ने महिला के बयान पर विनोद कुमार व उसके माता-पिता के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी