हरिपुर ने गुलेर को एक विकेट से दी मात

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला देहरा हरिपुर इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह के उपलक्ष्य पर स्वामी विवेकानंद क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पंचायत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 06:47 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 06:47 PM (IST)
हरिपुर ने गुलेर को एक विकेट से दी मात
हरिपुर ने गुलेर को एक विकेट से दी मात

संवाद सूत्र, हरिपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरिपुर द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह के उपलक्ष्य पर स्वामी विवेकानंद क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पंचायत प्रधान हरिपुर चिरंजी लाल मौजूद रहे। विशेष अतिथियों के रूप में मुख्य वक्ता जिला संगठन मंत्री दीपक शर्मा व हरिपुर पुलिस थाना से हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला देहरा के संगठन मंत्री दीपक शर्मा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारतीय संस्कृति, सभ्यता और अध्यात्म के बल पर भारत को पूरे विश्व में एक अलग पहचान दिलाई थी। युवाओं को भी समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के लिए उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में दायित्वों का निर्वाहन करना चाहिए। स्वामी विवेकानंद क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ पर प्रथम मैच गुलेर क्रिकेट क्लब व स्थानीय हरिपुर टीम के बीच में खेला गया, जिसमें गुलेर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट गंवाकर 12 ओवर में 55 रन बनाए। लक्ष्य पूरा करने उतरी हरिपुर टीम ने नौ विकेट गंवाकर 56 रन बनाकर एक विकेट से मैच जीत लिया और दूसरे चरण में अपनी जगह पक्की कर ली। इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऊना विभाग सहसंयोजक अमित कुमार, जिला संयोजक कर्णदीप, कार्यकर्ता मुकेश, आकाश, कार्तिक नंदा, आकाश चौधरी, रक्षित चौधरी, राहुल आदि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी