भूमि विवाद में हरोली में व्‍यक्‍त‍ि पर दाग दी गोली, अस्‍पताल ले जाते मौत; पंचायत प्रधान ने भागकर बचाई जान

Gunshot in Land Dispute हरोली के तहत गांव भदसाली में भूमि विवाद को सुलझाने पहुंचे पंचायत प्रधान पर ही एक परिवार के सदस्‍य ने गोली दाग दी।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 06 Sep 2020 11:08 AM (IST) Updated:Sun, 06 Sep 2020 12:26 PM (IST)
भूमि विवाद में हरोली में व्‍यक्‍त‍ि पर दाग दी गोली, अस्‍पताल ले जाते मौत; पंचायत प्रधान ने भागकर बचाई जान
भूमि विवाद में हरोली में व्‍यक्‍त‍ि पर दाग दी गोली, अस्‍पताल ले जाते मौत; पंचायत प्रधान ने भागकर बचाई जान

ऊना, जेएनएन। हरोली के तहत गांव भदसाली में भूमि विवाद को सुलझाने पहुंचे पंचायत प्रधान पर ही एक परिवार के सदस्‍य ने गोली दाग दी। इस दौरान पंचायत प्रधान तो बच गया, लेकिन पास में खड़े एक व्‍यक्‍त‍ि को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। गोली लगने के बाद गंभीर हालत में घायल को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मामले में आरोपित भदसाली गांव के सुरेश कुमार को काबू कर लिया है और उसके कब्जे से बंदूक बरामद की गई है। पंचायत प्रधान ने मक्‍की के खेतों में भागकर जान बचाई।

गांव में एक पानी की हौदी (टैंक) को लेकर विवाद था। सिंचाई के लिए बनने वाले टैंक के लिए चयनित भूमि के विवाद का हल करने के बाद उसका निर्माण करने की बात कर रहे थे। ग्राम पंचायत प्रधान अश्वनी कुमार मामले को सुलझाने मौके पर पहुंचे थे, प्रधान ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मौके पर हरजोत और उसके बेटे भी मौजूद थे। उन्होंने मुझसे भी मारपीट की और हरजोत सिंह ने अपने बेटे को कहा कि प्रधान पर भी गोली चला दो। गोली उनकी बाजू के पास से निकल गई, और मैंने मक्की के खेत से भागकर जान बचाई।

इस बीच राजस्व महकमे में कार्यरत चौकीदार, जिसकी वहां भूमि थी उसको गोली लग गई। करीब 45 मिनट तक आरोपित वहां बंदूक तानकर खड़े रहे, मृतक वहीं तड़पता रहा। बाद में उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया। ग्राम पंचायत प्रधान ने बताया इस मामले में आरोपितों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने बताया आरोपित काबू कर लिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी