गुलेर-हरिपुर सड़क की जल्द सुधारी जाए हालत

संवाद सूत्र बिलासपुर (कांगड़ा) लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी किस तरह विभागीय लापरवाही क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 07:24 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 06:13 AM (IST)
गुलेर-हरिपुर सड़क की 
जल्द सुधारी जाए हालत
गुलेर-हरिपुर सड़क की जल्द सुधारी जाए हालत

संवाद सूत्र, बिलासपुर (कांगड़ा): लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी किस तरह विभागीय लापरवाही की वजह से देहरा में सड़कों की दुर्दशा है। उसका एक उदाहरण है गुलेर रेलवे स्टेशन से हरिपुर पुल तक एक किलोमीटर बनी सड़क है। इस संबंध में देहरा भाजपा के युवा नेता डॉ. सुकृत सागर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लिखे पत्र में लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली तथा ड़कों की दुर्दशा पर चिता जताई है। उन्होंने कहा कि ढाई साल से लोक निर्माण विभाग ने एक किलोमीटर लंबी सड़क के पैचवर्क पर करीब 50 लाख खर्च कर दिए हैं लेकिन सड़क के अधिकतर हिस्से पर टारिग ढूढ़ना असंभव है। हालांकि डेढ़ साल पहले विभाग ने सड़क पर टारिग की थी, लेकिन गुणवत्ता में कमी तथा नालियां न होने की वजह से टारिंग उखड़ कर सड़क खड्ड में तबदील हो चुकी है। सड़क के कुछ मीटर हिस्से में विभाग ने टाइलें भी बिछाई थी लेकिन निम्न गुणवत्ता की वजह से टाइल को तीन बार उखाड़ा गया है। इसके अलावा सड़क के किनारे दो साल से नालियां बनाने का काम चल रहा है, जोकि अभी तक पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने देहरा के विकास के लिए धन और साधनों की कोई भी कमी नहीं रख रहे हैं लेकिन लापरवाही के कारण सड़को की हालत दयनीय बनी हुई है। उन्होंने सड़क की जल्द हालत सुधारने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी