कोरोना को रोकने में सरकार विफल : बुटेल

संवाद सहयोगी पालमपुर विधायक आशीष बुटेल ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Dec 2020 08:39 PM (IST) Updated:Mon, 07 Dec 2020 08:39 PM (IST)
कोरोना को रोकने में सरकार विफल : बुटेल
कोरोना को रोकने में सरकार विफल : बुटेल

संवाद सहयोगी, पालमपुर : विधायक आशीष बुटेल ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण रोकने में विफल रही है। यही कारण है कि नाकामियों को छिपाने व जनता के सवालों से बचने के लिए सरकार ने विधानसभा का शीतकालीन सत्र निरस्त कर दिया है।

पालमपुर में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि धर्मशाला में शीतकालीन सत्र की कैबिनेट की घोषणा के समय भी प्रदेश में कोरोना संक्रमण चरम सीमा पर था। इसके बावजूद सरकार ने राज्यपाल से मंजूरी लेने के बाद विधायकों से प्रश्न भी मंगवाए व विधायकों को न्योता तक भेज दिया, लेकिन प्रश्नों का सामना करने के बजाय सरकार ने कोविड का बहाना बनाकर सत्र ही टाल दिया।

कोरोना संक्रमण पर विपक्ष के सुझावों को लेकर सरकार अलोकतांत्रित तरीके से धमकाने पर उतारू हो गई। मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया देने से बेहतर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को यहां तक कह दिया कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष सरकार ने बनाया है। जबकि नेता प्रतिपक्ष का निर्धारण विधानसभा करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कांग्रेस के सुझाव पर अमल करती तो हिमाचल में कोरोना संक्रमण से जाने बच सकती थी।

उन्होंने सिविल अस्पताल पालमपुर की दुर्दशा पर चिता जताते हुए मांग की कि मजबूरी में निजी अस्पतालों में उपचार करवाने में आए खर्च को सरकार वापस करे। उन्होंने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन मशीन खराब है तथा लोग निजी केंद्रों में धन खर्च करने को मजबूर हैं।

इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद, जिला सचिव रोशन लाल चौधरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनुराग नरयाल, नगर परिषद अध्यक्ष राधा सूद, अमरनाथ सेठी व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी