हिमाचल में सौर ऊर्जा प्रोजेक्‍ट लगाने पर अब 28 मेगावाट तक बिजली खरीदेगी सरकार, जानिए

Solar project Business हिमाचल प्रदेश में सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट लगाने की स्थिति में सरकार 28 मेगावाट बिजली खरीदेगी।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 04 Sep 2019 08:39 AM (IST) Updated:Wed, 04 Sep 2019 08:39 AM (IST)
हिमाचल में सौर ऊर्जा प्रोजेक्‍ट लगाने पर अब 28 मेगावाट तक बिजली खरीदेगी सरकार, जानिए
हिमाचल में सौर ऊर्जा प्रोजेक्‍ट लगाने पर अब 28 मेगावाट तक बिजली खरीदेगी सरकार, जानिए

धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट लगाने की स्थिति में सरकार 28 मेगावाट बिजली खरीदेगी। लोग 250 से 500 केडब्ल्यूपी के सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट लगा सकेंगे। सरकार ने बिजली की खरीद क्षमता को 20 से बढ़ाकर 28 मेगावाट कर दिया है। उत्पादित बिजली की शत-प्रतिशत खरीद राज्‍य बिजली बोर्ड और हिमाचल विद्युत नियामक आयोग करेंगे। प्रधान सचिव ऊर्जा प्रबोध सक्सेना ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। प्रदेश में सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को शुरू किया है। इसकी पॉलिसी 31 दिसंबर 2019 से प्रभाव में आई है। पहले सरकार ने 20 मेगावाट तक बिजली खरीदने की ही व्यवस्था की थी। अब आठ मेगावाट की खरीद और बढ़ा दी गई है। इसका मकसद सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देना है। इस स्कीम के लिए केवल बोनाफाइड हिमाचली ही आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे प्रोजेक्ट निजी भूमि या लीज पर ली गई निजी भूमि पर ही स्थापित किए जा सकेंगे। उत्पादित बिजली की खरीद मंजूर दरों पर ही होगी। आमतौर पर एक आवेदक केवल एक ही परियोजना का लाभ ले सकेगा। फिर भी अगर कोई आवेदक एक से अधिक प्रोजेक्ट के लिए आवेदन करता है तो उस स्थिति में उसके प्रोजेक्ट का उत्पादन 500 किलो वाट पीक से अधिक नहीं बढ़ना चाहिए। बिजली की खरीद का समझौता 20 साल तक का होगा। प्रोजेक्ट के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास पर्याप्त फंड होने चाहिए। इसके भी साक्ष्य पेश करने होंगे।

chat bot
आपका साथी