घर से ही लापता हो गई युवती, परिवार के सदस्‍यों ने गांव के ही युवक पर अगवा करने का लगाया आरोप

Girl Missing from Home सदर पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती अपने घर में किसी को बताए बिना कहीं चली गई है। युवती के स्वजन इस संबंध में शिकायत दर्ज कराते हुए एक युवक पर उसको भगाने का संदेह जताया है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 11:04 AM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 11:04 AM (IST)
घर से ही लापता हो गई युवती, परिवार के सदस्‍यों ने गांव के ही युवक पर अगवा करने का लगाया आरोप
सदर पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती अपने घर में किसी को बताए बिना कहीं चली गई है।

ऊना, जागरण संवाददाता। Girl Missing from Home, सदर पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती अपने घर में किसी को बताए बिना कहीं चली गई है। युवती के स्वजन इस संबंध में शिकायत दर्ज कराते हुए एक युवक पर उसको भगाने का संदेह जताया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके युवती की तलाश शुरू कर दी है। युवती के घर में किसी को बताए बिना कहीं चले जाने पर स्वजनों ने उसे अपने स्तर पर कई जगह तलाश किया। जब कोई जानकारी नहीं मिली तो पुलिस के पास शिकायत पत्र सौंपा। स्वजनों ने संदेह जताया है कि लड़की को गांव का ही कोई युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि सदर पुलिस थाना प्रभारी ने लापता युवती के बारे में सारी जानकारी लेने के साथ ही संभावित ठिकाने पर टीमों को रवाना किया है। इस संबंध में पड़ोसी राज्य की पुलिस के साथ भी संपर्क किया गया है।

यातायात नियमों की अवहेलना पर 339 चालान

ऊना। जिला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर मास्क न पहनने पर 30 लोगों के चालान किए हैं। पुलिस ने इन लोगों से 15 हजार रुपये जुर्माना वसूला है। इसके अलावा जिला पुलिस ने यातायात के नियमों की अवहेलना करने पर 339 चालान किए हैं। इनमें से 288 चालान को मौके पर ही निपटारा करके 56,400 रुपये जुर्माना प्राप्त किया हैं। इसकी पुष्टि एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने की है। सार्वजनिक स्थान पर धूमपान करने पर भी पुलिस ने 11 लोगों के चालान करके 1100 रुपये जुर्माना प्राप्त किया है।

ट्रक से मिली पांच किलो भुक्की, दो लोग गिरफ्तार

बिलासपुर। पुलिस थाना सदर के तहत पांच किलो भुक्की बरामद करने का मामला सामने आया है। पहली जनवरी को जब एचएचओ सदर बिलासपुर भूपिंद्र सिंह गश्त पर थे तो चेहरी के नजदीक एक ट्रक स्वारघाट की तरफ से आया । इस ट्रक को शक के आधार पर पुलिस ने रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को पांच किलो के करीब भुक्की बरामद हुई । पुलिस ने ट्रक में बैठे दो लोगों दिलीप सिंह निवासी गांव पट्टा, डाकखाना कल्लर तहसील व जिला बिलासपुर व जितेंद्र सिंह निवासी गांव मझार डाकखाना लोथा बाजार जिला मोतीहारी पूर्वी चंपारण बिहार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी