पालमपुर में खुला भविष्य निर्माण केंद्र

संवाद सहयोगी पालमपुर उपमंडल के दो समाजसेवी मित्रों के सहयोग से 10 लाख रुपये की लागत के बन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 08:55 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 08:55 PM (IST)
पालमपुर में खुला भविष्य निर्माण केंद्र
पालमपुर में खुला भविष्य निर्माण केंद्र

संवाद सहयोगी, पालमपुर : उपमंडल के दो समाजसेवी मित्रों के सहयोग से 10 लाख रुपये की लागत के बने भविष्य निर्माण केंद्र का शुभारंभ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सुषमा कपिला ने समाजसेवी मित्रों डा. सुरेश कपिला व डा. राम कुमार सूद की उपस्थिति में किया। पुस्तकालय भवन की ऊपरी मंजिल पर निर्मित केंद्र के शुभारंभ पर स्थानीय विधायक आशीष बुटेल ने भी शिरकत कर सहयोग के लिए धन्यवाद किया। नगर परिषद अध्यक्ष राधा सूद ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि उनकी मांग पर समाजसेवी डा. सुरेश कपिला तथा डा. राम सूद ने भवन के लिए आर्थिक सहयोग दिया है। भवन के साथ युवाओं व विद्यार्थियों के लिए पाठन पुस्तकों सहित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने क्षेत्र के दोनों समाजसेवी मित्रों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनकी बदौलत पालमपुर तथा आसपास क्षेत्रों के छात्रों को महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध हुई है। नवनिर्मित केंद्र में एक प्रोजेक्टर तथा साइबर कैफे की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए राजनीतिज्ञ व समाजसेवी प्रशांत भूषण के बेटे ने आश्वासन दिया है।

केंद्र में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी अश्वनी सूद ने सेवाएं देने की बात कही है, जबकि कर्नल आरएल घोघरा ने पुस्तकालय में 25 हजार रुपये की पुस्तकें भेंट कीं हैं। विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में पालमपुर का नाम पूरे हिमाचल में अग्रणी है। जन सहयोग से ही पालमपुर का अधिकतर विकास संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि कंडबाडी निवासी डा. राम कुमार सूद तथा कपिला नर्सिग होम के संचालक डा. सुरेश कपिला व सुषमा सूद के सहयोग से निकटवर्ती पंचायतों में भी काफी विकास हुआ है। नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी चमन लाल कपूर ने कहा कि पैसा कई लोगों के पास होता है, लेकिन दान देने का दम रखने वाले बहुत कम लोग होते हैं।

chat bot
आपका साथी