Snowfall In Himachal: रोहतांग दर्रे में चार इंच ताजा हिमपात, अटल टनल के साउथ पोर्टल में भी बिछी बर्फ की चादर

Fresh Snowfall in Himachal हिमाचल प्रदेश में मौसम करवट बदलने लगा है। सोमवार को रोहतांग दर्रे सहित लाहुल स्पीति जिला व प्रदेश के अन्‍य ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई। पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रे में चार इंच बर्फबारी हुई है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 01 Feb 2021 01:53 PM (IST) Updated:Mon, 01 Feb 2021 01:53 PM (IST)
Snowfall In Himachal: रोहतांग दर्रे में चार इंच ताजा हिमपात, अटल टनल के साउथ पोर्टल में भी बिछी बर्फ की चादर
रोहतांग दर्रे सहित लाहुल स्पीति जिला व प्रदेश के अन्‍य ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई।

मनाली/धर्मशाला, जेएनएन। Fresh Snowfall in Himachal, हिमाचल प्रदेश में मौसम करवट बदलने लगा है। सोमवार को रोहतांग दर्रे सहित लाहुल स्पीति जिला व प्रदेश के अन्‍य ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई। पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रे में चार इंच बर्फबारी हुई है। हालांकि सुबह 10 बजे के बाद धूप निकल आई लेकिन अटल टनल के उस पार लाहुल घाटी के जिस्पा दारचा सहित ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है। मनाली के पर्यटन स्थल राहनीनाला और मढ़ी  में भी बर्फ की हल्की सफेदी बिछी है। अटल टनल रोहतांग फिलहाल पर्यटकों के लिए खुली है। लाहुल घाटी की ओर मौसम को देखते हुए लाहुल स्पीति प्रशासन ने पर्यटकों को 11 बजे तक घाटी में नही आने की बात कही थी। लेकिन मौसम खुलने पर पर्यटकों को अनुमति दे दी और भारी संख्या में पर्यटक लाहुल के पर्यटन स्थल सिस्सु पहुंचे।

बर्फबारी ज्‍यादा हुई तो सभी वाहनों की आवाजाही बंद हो सकती है। कुल्लू प्रशासन का भी कहना है कि अटल टनल पर पर्यटकों की आवाजाही मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर रहेगी। पर्यटक आज अटल टनल सहित सोलंगनाला के अंजनी महादेव में बर्फ का आनंद ले रहे हैं। बारालाचा दर्रे सहित कुंजम व शिंकुला दर्रे ने  बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। लाहुल के लेडी ऑफ केलंग सहित शिंकुला दर्रे, घेपन पीक, कोकसर जोत, बारालाचा, कुंजम, छोटा व बड़ा शीघ्री ग्लेशियर, दारचा की पहाड़ियों, नीलकंठ जोत सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरे हैं। दूसरी ओर रोहतांग सहित सभी पहाड़ियों में हल्की बर्फबारी हुई है।

एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने कहा हल्की बर्फबारी होने व मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए पर्यटकों को एहतियातन सुबह 11 बजे तक घाटी में प्रवेश पर रोक लगाई थी। लेकिन 11 बजे के बाद घाटी पर्यटकों के लिए खोल दी गई है।

chat bot
आपका साथी