एक्स सर्विसमेन वेलफेयर एसोसिएशन असम राइफल यूनिट अक्‍टूबर में करेगी बैठक

आल इंडिया एक्स सर्विसमेन वेलफेयर एसोसिएशन असम राइफल की हिमाचल प्रदेश यूनिट ने चच्चियां में त्रैमासिक बैठक की।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 02 Jun 2019 01:35 PM (IST) Updated:Sun, 02 Jun 2019 01:35 PM (IST)
एक्स सर्विसमेन वेलफेयर एसोसिएशन असम राइफल यूनिट अक्‍टूबर में करेगी बैठक
एक्स सर्विसमेन वेलफेयर एसोसिएशन असम राइफल यूनिट अक्‍टूबर में करेगी बैठक
dir="ltr" style="">पालमपुर, जेएनएन। आल इंडिया एक्स सर्विसमेन वेलफेयर एसोसिएशन असम राइफल की हिमाचल प्रदेश यूनिट ने चच्चियां में त्रैमासिक बैठक की। इस बैठक का एजेंडा एक्स सर्विस मैन एवं उनके परिवारों के लिए चल रही विभिन्न स्वास्थ्य योजना के बारे में जानकारी देना था। यूनिट की वार्षिक मुख्य बैठक 20 अक्टूबर 2019 को चच्चियां में होनी प्रस्तावित हुई है। इस बैठक में करीब 50 नेपाली मूल के सैनिकों का भाग लेना भी निश्चित हुआ है। बैठक में हिमाचल यूनिट से कमांडेंट पीएस डोगरा (पैटर्न), कमांडेंट केएस राजपूत (संयोजक), प्रधान सूबेदार मेजर एमसी राणा, महासचिव कर्मवीर पाल, कोषाध्‍यक्ष कश्मीर सिंह सहित पांच अधिकारी, सात वीर नारियां व अन्‍य सदस्‍य मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी