हिमाचल में ईवीएम से हो सकते हैं 2020 के पंचायत चुनाव, विभाग ने बनाई योजना; पढ़ें पूरी खबर

EVM Use in Panchayat Election प्रदेश की पंचायतों के 2020 में होने वाले चुनाव में मतदान के लिए ईवीएम का इस्तेमाल करने पर विचार हो रहा है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 09:29 AM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 04:17 PM (IST)
हिमाचल में ईवीएम से हो सकते हैं 2020 के पंचायत चुनाव, विभाग ने बनाई योजना; पढ़ें पूरी खबर
हिमाचल में ईवीएम से हो सकते हैं 2020 के पंचायत चुनाव, विभाग ने बनाई योजना; पढ़ें पूरी खबर

शिमला, यादवेन्द्र शर्मा। प्रदेश की पंचायतों के 2020 में होने वाले चुनाव में मतदान के लिए ईवीएम का इस्तेमाल करने पर विचार हो रहा है। इसके लिए नई ईवीएम खरीदने के लिए कंपनियों से राज्य चुनाव विभाग के अधिकारियों ने चर्चा भी की है। सूत्रों के अनुसार चुनाव में ट्रायल के तौर पर ईवीएम का इस्तेमाल कुछ पंचायतों में हो सकता है। प्रदेश में कुल 3226 पंचायतें हैं। अभी तक पंचायतों में चुनाव बैलेट पेपर से ही होता है। जिन ईवीएम का इस्तेमाल विधानसभा, नगर निगम और नगर निकाय चुनाव में होता है, पंचायतों के चुनाव में उनका प्रयोग नहीं हो सकता है।

सामान्य ईवीएम, जिनका उपयोग विधानसभा या लोकसभा चुनाव में किया जाता है, में पद एक ही होता है और उम्मीदवार ज्यादा। इसके विपरीत पंचायत चुनाव में जिला परिषद, बीडीसी, प्रधान, उपप्रधान और वार्ड पंच शामिल होते हैं। यानी पांच पदों के लिए मतदान करना होता है। ऐसे में पंचायत चुनाव में मल्टी ईवीएम का इस्तेमाल हो सकता है। राज्य चुनाव विभाग ऐसी मल्टी ईवीएम खरीदने पर विचार कर रहा है। ऐसी ईवीएम खरीद पर आने वाले व्यय को जांचा परखा जा रहा है, जिससे सरकार को प्रस्ताव भेज इस संबंध में मंजूरी ली जा सके। देश के कुछ राज्य पंचायत चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल कर रहे हैं।

पंचायत चुनाव ईवीएम से करवाने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए ट्रायल आधार पर कुछ पंचायतों के चुनाव ईवीएम से करवाए जा सकते हैं। अभी राज्य चुनाव विभाग के पास करीब 200 ईवीएम हैं जिनका उपयोग नगर निगम और नगर निकाय के चुनाव में मतदान के लिए किया जाता है। -सुरजीत सिंह राठौर, सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग

chat bot
आपका साथी