Earthquake: भूकंप के झटकों से हिली हिमाचल की धरती, कांगड़ा में जमीन से दस किलोमीटर नीचे था केंद्र

Earthquake हिमाचल प्रदेश में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र कांगड़ा में रहा।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 17 Dec 2019 11:36 AM (IST) Updated:Tue, 17 Dec 2019 04:07 PM (IST)
Earthquake: भूकंप के झटकों से हिली हिमाचल की धरती, कांगड़ा में जमीन से दस किलोमीटर नीचे था केंद्र
Earthquake: भूकंप के झटकों से हिली हिमाचल की धरती, कांगड़ा में जमीन से दस किलोमीटर नीचे था केंद्र

धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र कांगड़ा में रहा। किसी तरह के जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। बताया जा रहा रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 3 आंकी गई है। भूकंप का केंद्र जमीन से दस किलोमीटर नीचे था। भूकंप के झटके 10.51 बजे महसूस किए गए। जिला प्रशासन का कहना है किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। प्रशासन की आपदा प्रबंधन टीमें चौकस हैं।

हिमाचल में सितंबर माह के दौरान लगातार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। अब दिसंबर में फ‍िर से हिमाचल की धरती हिली है। भूकंप के झटकों की तीव्रता बेहद कम थी, इस कारण किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन भूकंप के झटकों से लोग सहम गए।

गिर सकते हैं हिमखंड

इन दिनों हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। इस कारण कई फीट ऊंचे बर्फ के ढेर लगे हुए हैं। ऊंचाई वाले स्‍थानों में भूकंप के झटके खतरनाक साबित हो सकते हैं। बर्फ के बीच हलचल होने से हिमखंड गिरने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। भूकंप के झटकों की बजाय हिमखंड गिरने से भारी नुकसान हो सकता है।

chat bot
आपका साथी