लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से स्कूल भवन गिरने का खतरा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढुगियारी में करोड़ों रुपये से बनी साइंस लैब बारिश के पानी से जर्जर हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Aug 2018 06:01 PM (IST) Updated:Tue, 21 Aug 2018 06:01 PM (IST)
लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से स्कूल भवन गिरने का खतरा
लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से स्कूल भवन गिरने का खतरा

संवाद सहयोगी, गगल : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढुगियारी में करोड़ों रुपये से बनी साइंस लैब बरसात के पानी के कारण जर्जर हो चुकी है। यह भवन कभी भी गिर सकता है। लोक निर्माण विभाग को मरम्मत कार्य के लिए पैसा देने के बाद भी इस भवन की हालात सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। प्रधानाचार्य कंवर कुशल पटियाल ने बताया कि इस इमारत की मरम्मत के लिए अक्टूबर 2017 में स्कूल की निधि से 1.58 लाख रुपये लोक निर्माण विभाग के पास जमा करवाए गए थे, परंतु मरम्मत कार्य आज तक शुरू नहीं हुआ है। पानी से इमारत को तो नुकसान हो ही रहा है, लैब के अंदर रखा सामान भी खराब हो चुका है। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता कागड़ा को पत्र लिख कर इस भवन की शीघ्र मरम्मत की मांग की है।

-----------------

अगर शीघ्र भवन की मरम्मत न की गई तो लोक निर्माण विभाग के खिलाफ संघर्ष का रास्ता अपनाएंगे। विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।

-सरिता राणा, प्रधान स्कूल प्रबंधन कमेटी

------------------

स्कूल में जाकर भवन का निरीक्षण किया जाएगा। सात दिनों के भीतर मरम्मत का कार्य पूरा कर दिया जाएगा।

-कमलेश कुमार, कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग।

chat bot
आपका साथी