कोरोना पर डीएसपी बलदेव ने गाया दूसरा गाना

Þसमय कठिन है आन पड़ा संभलों ए दोस्तोंहिदी गाने के माध्यम से कोरोना के जागरुकता को लेकर संदेश देने के बाद इस पुलिस अधिकारी ने कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहे हिमाचल के पुलिस जवानों को मनोबल बढ़ाने के लिए पहाड़ी गाना गाया है। गाने के बोल हैं Þभला सिपाहिया हिमाचलिया हो कोरोना धमाल मचाया बचणा बचाणा हो।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 08:40 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 08:40 PM (IST)
कोरोना पर डीएसपी बलदेव ने गाया दूसरा गाना
कोरोना पर डीएसपी बलदेव ने गाया दूसरा गाना

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : 'समय कठिन है आन पड़ा, संभलो ए दोस्तो' हिदी गाने के माध्यम से कोरोना के खिलाफ संदेश देने के बाद अब धर्मशाला के डीएसपी बलदेव दत्त ने पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए पहाड़ी गाना गाया है। गाने के बोल हैं 'भला सिपाहिया हिमाचलिया हो, कोरोना धमाल मचाया, बचणा बचाणा हो'। पिछले माह बलदेव दत्त ने खुद लिखा हिदी गाना गाया था। उनका गाया गाना सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया जा रहा है।

पहाड़ी गाने के बोल पुलिस महानिरीक्षक आ‌र्म्ड पुलिस एंड ट्रेनिग हिमांशु मिश्रा ने लिखे हैं। उनके लिखे बोलों को डीएसपी ने गाया है। गाने के माध्यम से उन्होंने जहां पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ाया है, वहीं सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का भी संदेश दिया है। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन ने पुलिस महानिरीक्षण हिमांशु मिश्रा को आभार और डीएसपी बलदेव दत्त के प्रयास की सराहना की है।

chat bot
आपका साथी