दंडवत प्रणाम कर लांघी कार्यालय की दहलीज

हिमाचल प्रदेश चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति डॉ. एचके चौधरी ने सोमवार को ज्वाइन कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Aug 2020 08:54 PM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2020 08:54 PM (IST)
दंडवत प्रणाम कर लांघी कार्यालय की दहलीज
दंडवत प्रणाम कर लांघी कार्यालय की दहलीज

संवाद सहयोगी, पालमपुर : हिमाचल प्रदेश चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति डॉ. एचके चौधरी ने सोमवार को ज्वाइन कर लिया। डॉ. एचके चौधरी ने कार्यालय की दहलीज पर दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद कार्यालय के अंदर गए और ज्वाइनिंग दी। विश्वविद्यालय के इतिहास में यह पहला मौका था जब कार्यालय में प्रवेश करने से पहले किसी अधिकारी ने दंडवत प्रणाम कर वचनबद्धता व निष्ठा को दर्शाया हो।

पहले दिन उन्होंने विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों व कमर्चारियों से बैठक की। उन्होंने सभी को भरोसा दिलाया कि मिलकर काम करेंगे और विश्वविद्यालय को ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे। इससे पहले कृषि विश्वविद्यालय पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। डॉ. एसके चौधरी पत्नी सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. प्रवीण लता के साथ कार्यालय पहुंचे थे। मंगलवार को कुलपति डॉ. एचके चौधरी व कुल सचिव पंकज शर्मा शिमला में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिलने जाएंगे। वह शिमला में नई शिक्षा नीति को लागू करने के संबंध में होने वाली बैठक में भी शामिल होंगे।

हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के नए कुलपति का चयन 21 अगस्त को हुआ था। डॉ. एचके चौधरी ने उसी दिन कृषि सचिव आइएएस अधिकारी ओंकार शर्मा से चार्ज लिया था, जिन्हें कुलपति अशोक सरियाल का कार्यकाल पूरा होने के बाद अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था।

chat bot
आपका साथी