संगठन की मजबूती, विधानसभा चुनाव पर बनेगी रणनीति : त्रिलोक

प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की तीन दिन दिवसीय बैठक में संगठन की मजबूत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Feb 2021 07:36 PM (IST) Updated:Tue, 16 Feb 2021 08:36 PM (IST)
संगठन की मजबूती, विधानसभा चुनाव पर बनेगी रणनीति : त्रिलोक
संगठन की मजबूती, विधानसभा चुनाव पर बनेगी रणनीति : त्रिलोक

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की तीन दिन दिवसीय बैठक में संगठन की मजबूती और विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनेगी। कोरोना संकट की वजह से काफी समय से कार्यसमिति की बैठक नहीं हो पाई थी। ऐसे में इसमें अहम फैसले लिए जा सकते हैं। यह बात मंगलवार को धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में पार्टी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कही।

उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में ई-विस्तारक योजना के तहत पार्टी के सभी नेता अपने कार्यकत्र्ताओं से संपर्क में रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की नीतियों का परिणाम है कि पंचायती राज चुनाव में पार्टी को बड़ी जीत मिली है। नगर निगम चुनाव पार्टी चिह्न पर हों या न, इसके लिए मुख्यमंत्री ने सभी की राय ली है। सरकार इस पर जल्द फैसला लेगी। फतेहपुर में होने वाले उपचुनाव में पार्टी जिसे भी टिकट देगी, उसकी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी जी-जान से जुटेंगे। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, विधायक विशाल नैहरिया, राकेश शर्मा, उमेश दत्त व कर्ण नंदा भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी