दूषित पानी ने बढ़ाई दुकानदारों की परेशानी

संवाद सूत्र डाडासीबा विधानसभा क्षेत्र देहरा के अंतर्गत नैहरनपुखर बाजार के दुकानदार दुकान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:56 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:56 PM (IST)
दूषित पानी ने बढ़ाई दुकानदारों की परेशानी
दूषित पानी ने बढ़ाई दुकानदारों की परेशानी

संवाद सूत्र, डाडासीबा : विधानसभा क्षेत्र देहरा के अंतर्गत नैहरनपुखर बाजार के दुकानदार दुकानों के आगे दूषित पानी एकत्रित होने से परेशान हैं। नालियों के गंदगी के भरने के कारण यह दिक्कत आ रही है।

दुकानदारों ने कहा कि दूषित पानी के कारण कारोबार को नुकसान पहुंच रहा है। क्योंकि दुकानों के आगे पानी एकत्रित रहने के कारण ग्राहक दुकानों में आने से कतरा रहे हैं। हालांकि उन्होंने दुकानों के आगे ईटे रख दी हैं।

नैहरनपुखर से परागपुर सड़क के किनारे यह दुकानें बनी हैं। लेकिन पानी की निकासी का सही ढंग से न होने के कारण एकत्रित हो रहा है। दुकानदारों का कहना है कि कई बार शिकायत दर्ज करवाई गई परंतु कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

दुकानदार राजीव, योगिंद्र, अश्वनी, मनोज, विपन व पवन ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि दूषित पानी की निकासी का स्थायी प्रबंध किया जाए ताकि दिक्कत का सामना न करना पड़े।

पंचायत दयाल के प्रधान सतपाल शर्मा ने बताया कि विभाग को जानकारी दे दी गई है। नालियों की समय-समय पर सफाई होनी चाहिए।

उधर, लोक निर्माण विभाग देहरा के एसडीओ राजेंद्र कुमार बग्गा ने बताया कि दूषित पानी की सही निकासी के लिए कार्य शुरू किया जाएगा ताकि दुकानदारों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।

-------------------

chat bot
आपका साथी