श्रीचामुंडा माता मंदिर के पास मिला शव

died body recovered near Shri Chamuna devi temple श्री चामुंडा माता मंदिर के समीप एक शव मिला है जिसकी शिनाख्‍त नहीं हो पाई है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 03:53 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 03:53 PM (IST)
श्रीचामुंडा माता मंदिर के पास मिला शव
श्रीचामुंडा माता मंदिर के पास मिला शव
योल, जेएनएन। श्री चामुंडा माता मंदिर के समीप एक शव मिला है। पुलिस चौकी योल के प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया मृतक की उम्र 65 साल के करीब प्रतीत हो रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक इसकी पहचान संबंधी कोई दस्तावेज उसके पास से नहीं मिला है। शव को शिनाख्त के लिए शवगृह में रखा गया है।

उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कोई इसे पहचानता हो तो पुलिस चौकी योल में संपर्क करे। बताया जा रहा है शव किसी भिखारी का है।

chat bot
आपका साथी