पैट को जेबीटी शिक्षकों की तर्ज पर मिले वेतनमान

teacher union protest राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ मांगों के समर्थन में सात मार्च से हड़ताल करेगा।

By Edited By: Publish:Tue, 05 Mar 2019 09:18 PM (IST) Updated:Wed, 06 Mar 2019 09:41 AM (IST)
पैट को जेबीटी शिक्षकों की तर्ज पर मिले वेतनमान
पैट को जेबीटी शिक्षकों की तर्ज पर मिले वेतनमान

नूरपुर, जेएनएन। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की नूरपुर खंड इकाई का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को प्रधान अजय सहोत्रा और पूर्व प्रधान प्रेम कौशल की अगुवाई में तहसीलदार गणेश ठाकुर से मिला। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक सहायक अध्यापकों (पैट) को जेबीटी शिक्षकों का संशोधित वेतनमान देने की मांग के समर्थन में तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया।

ज्ञापन में 6 मार्च को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में प्राथमिक सहायक अध्यापकों को वित्तीय लाभ देने की नोटिफिकेशन जारी करने का आग्रह किया गया है। संघ के पदाधिकारियो ने कहा कि उपरोक्त अध्यापक 16 साल से शोषण की चक्की में पिस रहे हैं। संघ ने चेताया कि अगर छह मार्च को अध्यापकों को वित्तीय लाभ नहीं दिए तो नूरपुर खंड के समस्त अध्यापक सात मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर देंगे। इस मौके पर प्राथमिक सहायक अध्यापक संघ के प्रधान विपिन कौशल, राजेश कुमार, शेर सिंह, जगदीश चंद, सेवा सिंह, मंगल सिंह, रणजीत सिंह, केवल सिंह,  मुल्तान, करतार, संजीव, अनिल कुमार, विपिन, संजीवन, कुलदीप, ललित, सुरेंद्र व संजय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी