लॉकडाउन के बाद भी विमान में होगा शारीरिक दूरी का पालन, 15 को सेवाएं शुरू न होने पर रिफंड होगा टिकट का पैसा

गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट पर 15 अप्रैल से विमान सेवा शुरू होगी या नहीं 12 अप्रैल को इसकी तस्वीर साफ होगी।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Fri, 10 Apr 2020 08:09 AM (IST) Updated:Fri, 10 Apr 2020 08:09 AM (IST)
लॉकडाउन के बाद भी विमान में होगा शारीरिक दूरी का पालन, 15 को सेवाएं शुरू न होने पर रिफंड होगा टिकट का पैसा
लॉकडाउन के बाद भी विमान में होगा शारीरिक दूरी का पालन, 15 को सेवाएं शुरू न होने पर रिफंड होगा टिकट का पैसा

गगल, जेएनएन। गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट पर 15 अप्रैल से विमान सेवा शुरू होगी या नहीं 12 अप्रैल को इसकी तस्वीर साफ होगी। हालांकि विमान सेवा जब भी शुरू होगी तो भी शारीरिक दूरी का पालन होगा और 80 सीटर विमान में केवल 35 यात्री हवाई सफर कर पाएंगे। यह निर्णय हवाई अड्डे में एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में पुलिस अधिकारियों के अलावा हवाई अड्डा के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व एयर लाइंस के प्रबंधकों ने भी भाग लिया।

बैठक में यह भी चर्चा हुई कि मौजूदा समय में गगल से दिल्ली के बीच हवाई सेवा के लिए टिकटों की बुकिंग चल रही है और यदि 15 अप्रैल से हवाई सेवा शुरू नहीं होती है तो ऐसी स्थिति में टिकटों की राशि वापस लौटाई जाएगी।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से हवाई सेवा को भी बंद कर दिया गया था और वीरवार को बकायदा बैठक में विमान सेवाओं को लेकर मंथन हुआ है। इसमें हवाई सेवा शुरू होने पर शारीरिक दूरी के पालन का निर्णय लिया गया है। बैठक में डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा, कांगड़ा एयरपोर्ट के निदेशक किशोर शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी संजय भारद्वाज भी मौजूद रहे।

कांगड़ा एयरपोर्ट के निदेशक किशोर शर्मा का कहना है 12 अप्रैल को यह साफ हो जाएगा कि 15 अप्रैल से हवाई सेवा शुरू होगी या नहीं। बैठक में निर्णय लिया है कि जब भी हवाई सेवा शुरू होगी तो शारीरिक दूरी का पालन किया जाएगा, जिसके तहत केवल 35 ही यात्री सफर कर पाएंगे।

chat bot
आपका साथी