जिला कांगड़ा में आज 65 केंद्रों में लगेगी कोविड वैक्‍सीन, हर केंद्र पर 200 लोगों के लिए व्‍यवस्‍था

Covid Vaccination Centers जिला कांगड़ा में बुधवार को 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए 65 टीकाकरण केद्रों पर को वैक्सीन लगाई जाएगी। उपायुक्त डॉ. जिंदल ने बताया कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 200 के करीब लोगों के लिए टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 08:53 AM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 08:53 AM (IST)
जिला कांगड़ा में आज 65 केंद्रों में लगेगी कोविड वैक्‍सीन, हर केंद्र पर 200 लोगों के लिए व्‍यवस्‍था
जिला कांगड़ा में बुधवार को 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Covid Vaccination Centers, जिला कांगड़ा में बुधवार को 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए 65 टीकाकरण केद्रों पर को वैक्सीन लगाई जाएगी। उपायुक्त, डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 200 के करीब लोगों के लिए टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण केंद्रों पर सामाजिक दूरी की अनुपालना पूरी तरह से सुनिश्चित की जाए, जिसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि भवारना ब्लॉक के तहत सीएच भवारना, सीएचसी खैरा, सीएचसी सुलह, डाडासीबा ब्लॉक के तहत सीएच डाडासीबा, पीएचसी परागपरु और सीएचसी रक्कड़, फतेहपुर ब्लॉक के तहत सीएच फतेहपुर, सीएच रेहन, सीएचसी रे, पीएचसी राजा का तालाब, पीएचसी धमेटा, पीएचसी भरमाड़, एचएससी पोलियां और एचएससी लरूं, गंगथ ब्लॉक के तहत सीएचसी गंगथ, सीएचसी खैरियां, पीएचसी जसूर, पीएचसी सदवां, पीएचसी रिन्ना, पीएचसी लदोड़ी और सीएच नूरपुर, गोपालपुर ब्लॉक के तहत रोटरी भवन पालमपुर, सीएचसी गोपालपुर, पीएचसी पंचरुखी, एमसीएच बनूरी, एचएससी बगोडा और एचएससी सिद्धपुर, इन्दौरा ब्लॉक के तहत सीएच इंदौरा, एचएससी तियारा, एचएससी शेखपुरा, एचएससी डाह कुलाड़ा में टीकाकरण किया जाएगा।

इसके अलावा ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत सीएच ज्वालामुखी, सीएच देहरा और एचएससी बग्गी, महाकाल ब्लॉक के तहत सीएच बैजनाथ, पीएचसी कोठी कोहड़, एचएससी मुंदल, नगरोटा बगवां ब्लॉक के तहत सीएच नगरोटा-बगवां, पीएचसी चामुण्डा, सीएचसी बडोह, पीएचसी सुनेई, नगरोटा सूरियां, सीएच ज्वाली, पीएचसी कोटला, सीएचसी कुठेड़, सीएचसी नगरोटा सूरियां, एचएससी करडयाल, शाहपुर ब्लॉक के तहत सीएच शाहपुर, पीएचसी नागनपट्ट, एचएससी हारचक्कियां, पीएचसी चढ़ी, एचएससी भलेठ, सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के तहत सीएच थुरल, सीएच जयसिंहपुर, सीएचसी बछाई, पीएचसी जालग, तियारा ब्लॉक के तहत टंडन क्लब कांगड़ा, एचएससी समैला, एमसीएच तियारा, एचएससी वीरता, सीएचसी लंज, जीएसएसएस दाड़ी, पीएचसी बग्ली और लाइब्रेरी टांडा में 45 वर्ष से ऊपर के वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी