Coronavirus: बिना सूचना विदेशी पर्यटक को ठहराने पर गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ एफआइआर

बिना सूचना ताईवान मूल के पर्यटक को रखने पर पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 19 Mar 2020 08:15 AM (IST) Updated:Thu, 19 Mar 2020 03:06 PM (IST)
Coronavirus: बिना सूचना विदेशी पर्यटक को ठहराने पर गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ एफआइआर
Coronavirus: बिना सूचना विदेशी पर्यटक को ठहराने पर गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ एफआइआर

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। बिना सूचना ताईवान मूल के पर्यटक को रखने पर पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस कोरोना वायरस से लोगों के बचाव के लिए होटल, गेस्ट हाउस, होम स्टे आदि का निरीक्षण कर रही है। बुधवार को एएसआइ बच्चन सिंह, जांच अधिकारी मैक्लोडगंज थाना व आरक्षी संजीव कुमार मैक्लोडगंज और धर्मकोट में होटल, गेस्ट हाउस इत्यादि की चेकिंग कर रहे थे। धर्मकोट में एक गेस्ट हाउस जिसे लोकिंद्र शर्मा निवासी करसोग (मंडी) ने लीज पर लिया है, की तलाशी ली तो इसमें ताईवान निवासी जिन सोंग शेन को ठहराया गया था।

लोकिंद्र शर्मा संबंधित विदेशी के आगमन का फार्म सी पेश नहीं कर सके। पुलिस ने लोकिंद्र के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मामला पंजीकत किया है। वहीं, पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने सभी होटल, गेस्ट हाउस, होम स्टे इत्यादि के मालिकों से अपील की है कि कोई भी विदेशी नागरिक यदि उनके पास ठहरने के लिए आता है तो विदेशी नागरिक का चौबीस घंटे के भीतर फार्म सी भरें व कार्यालय पुलिस अधीक्षक की एफआरओ शाखा को ऑनलाइन प्रेषित करें। अन्यथा होटल, गेस्ट हाउस, होम स्टे मालिक के खिलाफ विदेशी अधीनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

मेडिकल स्टोर जांचे

खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षकों विक्रम सिंह अभिमन्यु, सुरेश ठाकुर व एमएस धीमान की टीम ने गगल व आसपास के इलाके के मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया और वर्तमान में उपलब्ध मास्क और सैनिटाइजर के स्टॉक की रिपोर्ट ली तथा मेडिकल संचालकों को निर्देश दिए कि वे अपने स्टोर में मास्क और सैनिटाइजर की कमी न आने दें और सुरक्षात्मक कदम उठाकर सामना करें, क्योंकि बचाव में ही सुरक्षा है।

बसों को किया सैनिटाइज

कांगड़ा बस अड्डा में निजी बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने बस स्टैंड कांगड़ा में सभी निजी व सरकारी बसों पर सोडियम क्लोराइड से सैनिटाइज किया। इस अवसर पर आरटीओ कांगड़ा विशाल शर्मा भी मौजूद रहे। निजी बस ऑपरेटर एसोसिएशन कांगड़ा के प्रधान रवि दत्त शर्मा, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र मनकोटिया व सदस्य अजय परिहार भी मौजूद रहे। वहीं, एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल ने मास्क व सैनिटाइजर की कालाबाजारी रोकने के लिए कांगड़ा, मटौर व आसपास के क्षेत्रों में मेडिकल स्टोर, निजी अस्पताल, मॉल सहित अन्य दुकानों का औचक निरीक्षण किया।

chat bot
आपका साथी