कोरोना संक्रमण के बढ़ते नए मामलों व मौतों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कप, पांच गुना बढ़ाई टेस्‍ट‍िंग

Himachal Coronavirus Update जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के होने वाली मौतों के लगातार बढ़ते आंकड़े के चलते स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप सा मच गया है। बढ़ती माैतों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताए भी बढ़ा दी हैं। विभाग ने पिछले चार पांच दिनों से टेस्ट पांच गुना बढ़ा किए हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 08:17 AM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 08:17 AM (IST)
कोरोना संक्रमण के बढ़ते नए मामलों व मौतों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कप, पांच गुना बढ़ाई टेस्‍ट‍िंग
कोरोना संक्रमण के होने वाली मौतों के लगातार बढ़ते आंकड़े के चलते स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप सा मच गया है।

धर्मशाला, जेएनएन। जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के होने वाली मौतों के लगातार बढ़ते आंकड़े के चलते स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप सा मच गया है। बढ़ती माैतों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताए भी बढ़ा दी हैं। ऐसे में विभाग ने पिछले चार पांच दिनों से टेस्ट पांच गुना बढ़ा किए हैं। हालांकि जिला प्रशासन के आदेशों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इस प्रक्रिया के चलते एक सप्ताह में 50-60 से अधिक सरकारी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें नगर निगम धर्मशाला के 15 कर्मचारी, उपायुक्त कार्यालय परिसर के 15 कर्मचारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय धर्मशाला के 12 कर्मचारियों समेत पुलिस लाइन व पुलिस बटालियन सकोह के जवान भी शामिल हैं। इसी के चलते नगर निगम, उपायुक्त कार्यालय व एसपी कार्यालय में दो दिनों तक काम बंद रहा था।

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग प्रक्रिया बढ़ा दी है। हर रोज जिला भर में करीब 1200 से 1500 लोगों के रेपिड एंटीजेन टेस्ट लिए जा रहे हैं। मात्र धर्मशाला अस्पताल में ही हर रोज 150 कोरोना टेस्ट हो रहे हैं। इससे पहले विभाग ने टेस्टिंग कम कर दी थी। पहले रोजाना 200 से 300 सैंपल लिए जाते थे।

यहां बता दें कि जिला कांगड़ा में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब तक 102 पहुंच गई है। हर रोज तीन से चार मौतें हो रही हैं। उधर सीएमओ कांगड़ा डाक्‍टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कोरोना के बढ़ते मामलों और मौतों को देखते हुए टेस्टिंग बढ़ाई है। जब कोई स्वयं टेस्ट करवाना चाहता है तो वे अपने नजदीकी अस्पताल आ सकता है।

chat bot
आपका साथी