रूममेट के कोरोना संक्रमित होने के बाद गुजरात से लापता ऊना के युवक को पुलिस ने ढूंढ निकाला

रूममेट के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद गुजरात के अहमदबाद से लापता हुआ हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला का युवक डेरा बस्सी में बरामद हुआ है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 19 Apr 2020 01:10 PM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2020 01:10 PM (IST)
रूममेट के कोरोना संक्रमित होने के बाद गुजरात से लापता ऊना के युवक को पुलिस ने ढूंढ निकाला
रूममेट के कोरोना संक्रमित होने के बाद गुजरात से लापता ऊना के युवक को पुलिस ने ढूंढ निकाला

ऊना, राजेश शर्मा। रूममेट के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद गुजरात के अहमदबाद से लापता हुआ हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला का युवक डेरा बस्सी में बरामद हुआ है। ऊना के देहलां निवासी युवक गुजरात में जेसीबी मशीन ऑपरेटर का काम करता था। अब यह पंजाब के डेराबस्सी पहुंच गया है।

बताया जा रहा है कि स्वयं उसने गुजरात पुलिस और हिमाचल पुलिस के निर्देश पर वहीं डेराबस्सी के सिविल अस्पताल में चेकअप करवाया है। फिलहाल उसे वहीं रखा गया है। इस बीच उसकी कांटेक्ट हिस्ट्री के बारे में भी पता किया जा रहा है। स्वास्थ्य महकमे की ओर से उसके सैंपल लेने की तैयारी है।

इस बीच पता चला है कि उसने कुछ वाहनों में लिफ्ट भी ली है। 15 अप्रैल को उसके साथी के कोरोना पॉज़िटिव निकलने के बाद वह कमरे से फरार हो गया। 16 अप्रैल को वह अहमदाबाद से कहीं चला गया। उसके मोबाइल लोकेशन पंजाब और हरियाणा के बीच 18 अप्रैल को देखी गई।

गुजरात पुलिस की और से भी उसे समझाने के लिए स्वयं व उसके सहयोगी के माध्यम से संपर्क किया गया। इसकी सूचना हिमाचल पुलिस को भी दी गई। वह जांच से पहले अधिक लोगों तक न पहुंचे इसके लिए उसे रोकना जरूरी था। ऐसा करने में दोनों राज्यों की पुलिस को कामयाबी मिली और युवक स्वयं डेराबस्सी के अस्पताल पहुंच गया। यह युवक देहलां गांव से संबंधित है और हरोली के पंडोगा में भी उनकी रिहायश बताई जा रही है।

chat bot
आपका साथी