कोरोना वायरस महामारी से राहत के लिए केंद्र सरकार ने हिमाचल को दिए 223 करोड़ रुपये

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि कोरोना राहत के तहत हिमाचल को 223 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 16 Apr 2020 08:29 AM (IST) Updated:Thu, 16 Apr 2020 08:29 AM (IST)
कोरोना वायरस महामारी से राहत के लिए केंद्र सरकार ने हिमाचल को दिए 223 करोड़ रुपये
कोरोना वायरस महामारी से राहत के लिए केंद्र सरकार ने हिमाचल को दिए 223 करोड़ रुपये

शिमला, जेएनएन। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि कोरोना राहत के तहत हिमाचल को 223 करोड़ रुपये दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाए गए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज से हिमाचल प्रदेश को अब तक लगभग 223 करोड़ से ज्यादा राशि ट्रांसफर की जा चुकी है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है। इस वैश्विक आपदा से निपटने के लिए सभी देश युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। केंद्र सरकार भी अपने नागरिकों को स्वस्थ व सुरक्षित बनाए रखने के लिए सभी संभव उपाय कर रही है।

कोरोना आपदा के संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज का गठन किया है। इसके अंतर्गत गरीबों, मजदूरों, किसानों, विधवाओं व दिव्यांगजनों के लिए आर्थिक सहायता का प्रावधान किया है। पूरे देश में अब तक 32 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को 29 हजार 352 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। प्रदेश में भी जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज का पूरा लाभ मिला है। पीएम किसान योजना के 8.65 लाख से भी ज्यादा लाभार्थियों को 173 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि उनके खातों में ट्रांसफर कर दी गई है।

पीएम जनधन योजना के 6 लाख 12 हज़ार से ज्यादा खाताधारकों के बैंक खातों में 29 करोड़ से ज्यादा की राशि केंद्र सरकार द्वारा ट्रांसफर कर दी है। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत 1.11 लाख से अधिक वृद्धों, विधवाओं और दिव्यांगों को लगभग 5 करोड़ 59 लाख रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन फंड के 54 हजार से अधिक लाभार्थियों को 10 करोड़ 84 लाख से अधिक की आर्थिक मदद केंद्र सरकार द्वारा दी गई है। ईपीएफओ के 1600 से ज्यादा लाभार्थियों को 3 करोड़ 65 लाख रुपये से ज्यादा की राशि ट्रांसफर कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी