कांगड़ा में कोरोना से एक और मौत, टांडा में भर्ती थी 65 वर्षीय महिला, बीएसएफ जवानों सहित आठ नए मामले

Himachal Coronavirus Update जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण से एक और मौत हो गई है। जोगेंद्रनगर के अझू गांव की 65 वर्षीय महिला टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल में उपचाराधीन थी।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 12:52 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 12:52 PM (IST)
कांगड़ा में कोरोना से एक और मौत, टांडा में भर्ती थी 65 वर्षीय महिला, बीएसएफ जवानों सहित आठ नए मामले
कांगड़ा में कोरोना से एक और मौत, टांडा में भर्ती थी 65 वर्षीय महिला, बीएसएफ जवानों सहित आठ नए मामले

धर्मशाला, जेएनएन। जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण से एक और मौत हो गई है। जोगेंद्रनगर के अझू गांव की 65 वर्षीय महिला टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल में उपचाराधीन थी। महिला को दो दिन पहले ही टांडा रेफर किया गया था। महिला अन्‍य गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्‍त थी। शनिवार सुबह 8.55 बजे महिला की अचानक मौत हो गई। इसके अलावा जिला में आठ नए मामले सामने आए हैं। भोई स्थित कैंप में बीएसएफ के पांच जवान कोरोना पॉजिट‍िव पाए गए हैं, इनमें 39, 55, 50, 38 और 50 साल के सैनिक शामिल हैं।

इसके अलावा देहरा के भौंटा का 72 वर्षीय बुजुर्ग भी संक्रमित पाया गया है। पालमपुर के बारंता का 68 वर्षीय व्‍यक्‍त‍ि और जवालामुखी के वार्ड नंबर एक की 26 वर्षीय युवती भी कोरोना पॉजिट‍िव पाई गई है, ये दोनों टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन हैं।

जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1776 तक पहुंच गया है। सक्रिय मामले 636 हो गए हैं, जबकि 1115 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। कोरोना संक्रमण से आज जिला में यह 25वीं मौत हुई है।

chat bot
आपका साथी