हिमाचल केंद्रीय विश्‍वविद्यालय की भर्ती प्रक्रिया में धांधली की यूजीसी से शिकायत, जानिए पूरा मामला

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में पिछले कुछ सालों में हुई विभिन्न पदों की भर्ती प्रक्रिया में धांधली की शिकायत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से हुई है।

By Edited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 08:16 PM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 04:41 PM (IST)
हिमाचल केंद्रीय विश्‍वविद्यालय की भर्ती प्रक्रिया में धांधली की यूजीसी से शिकायत, जानिए पूरा मामला
हिमाचल केंद्रीय विश्‍वविद्यालय की भर्ती प्रक्रिया में धांधली की यूजीसी से शिकायत, जानिए पूरा मामला

धर्मशाला, जेएननए। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयू) धर्मशाला में पिछले कुछ साल में विभिन्न पदों की भर्ती प्रक्रिया में कथिततौर पर हुई धांधली की शिकायत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से हुई है। तीन लोगों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए यूजीसी ने सीयू प्रशासन को पत्र लिखकर कार्रवाई करने औररिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। जिला मंडी के पंकज शर्मा ने 12 दिसंबर, 2019, सुभाश्रय बनर्जी ने 23 नवंबर, 2019 व तन्यम बनर्जी ने 18 दिसंबर, 2019 को यूजीसी से शिकायत की थी।

शिकायत में तीनों ने आरोप लगाए थे कि सीयू प्रशासन पिछले कुछ साल से लगातार भर्तियां कर रहा है और इसमें लिपिक से लेकर संपर्क अधिकारी व प्राध्यापकों के पद भी शामिल हैं। शिकायतकर्ताओं का आरोप था कि सीयू प्रशासन कहने को आवेदन आमंत्रित कर लेता है और आवेदन शुल्क भी वसूल लेता है लेकिन जब भर्ती प्रक्रिया शुरू होती है तो यूजीसी के नियमों का उल्लंघन कर चेहतों को नौकरी पर रखा जाता है।

तीनों लोगों की अलग-अलग पहुंची शिकायतों पर यूजीसी के उपसचिव कुलविंद्र कौर ने सीयू के रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर आदेश किए हैं कि शिकायतों पर प्राथमिकता पर कार्रवाई की जाए और जल्द रिपोर्ट भेजें। उधर कुलपति डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने बताया कि सीयू में सभी भर्तियां नियमों के अनुसार होती हैं लेकिन फिर भी शिकायतों पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी