आम का समर्थन मूल्य बढ़ाने पर आभार जताया

संवाद सहयोगी नूरपुर विधायक राकेश पठानिया ने आम का समर्थन मूल्य साढ़े आठ रुपये प्रति कि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 08:53 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 08:53 PM (IST)
आम का समर्थन मूल्य बढ़ाने पर आभार जताया
आम का समर्थन मूल्य बढ़ाने पर आभार जताया

संवाद सहयोगी, नूरपुर : विधायक राकेश पठानिया ने आम का समर्थन मूल्य साढ़े आठ रुपये प्रति किलो करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जहां सेब की फसल का समर्थन मूल्य साढ़े आठ रुपये किया गया था, वहीं आम का मूल्य भी साढ़े आठ रुपये कर के मुख्यमंत्री ने उदाहरण दे दिया कि वो क्षेत्र के आधार पर नहीं बल्कि समुचित प्रदेश के विकास और हित को ध्यान में रखने पर विश्वास रखते हैं। इस बार आम का ऑन सी•ान होने के कारण आम की बंपर फसल हुई, लेकिन कोविड-19 के चलते बागवानों को अपनी फसल की सही कीमत न मिलने का डर सता रहा था। ऐसे में सरकार ने इन बागवानों को साढ़े आठ रुपये प्रति किलो समर्थन मूल्य का एलान कर उनकी चिता को खत्म कर दिया। विधायक राकेश पठानिया ने बताया कि किसान-बागवान देश की रीढ़ है और जब किसान-बागवान समृद्ध होगा तो देश समृद्ध होगा और प्रदेश सरकार किसान-बागवान की हितैषी सरकार है।

chat bot
आपका साथी