कांगड़ा: घर में घुसे चोरों को बच्‍चों ने दबोचा तो तेजधार हथियार लेकर पहुंच गए अन्‍य साथी, पढ़ें पूरा मामला

कांगड़ा जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं। पांच दिन में कच्छियारी में एक घर में दो बार व मोबाइल रिपेयर की दुकान में चोरी से लोग सहमे हुए हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 09:38 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 04:43 PM (IST)
कांगड़ा: घर में घुसे चोरों को बच्‍चों ने दबोचा तो तेजधार हथियार लेकर पहुंच गए अन्‍य साथी, पढ़ें पूरा मामला
कांगड़ा: घर में घुसे चोरों को बच्‍चों ने दबोचा तो तेजधार हथियार लेकर पहुंच गए अन्‍य साथी, पढ़ें पूरा मामला

टांडा, जागरण संवाददाता। कांगड़ा जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं। पांच दिन में कच्छियारी में एक घर में दो बार व मोबाइल रिपेयर की दुकान में चोरी से लोग सहमे हुए हैं। पुलिस अभी इन वारदातों को हल भी नहीं कर पाई थी कि सोमवार रात चोरों ने कोटक्वाला में एक घर में चोरी का प्रयास किया। चोर घर में घुस गए थे, लेकिन दो किशोरों की होशियारी से उन्हें भागने पर मजबूर होना पड़ा। कोटक्वाला निवासी बलबीर सैनी के घर पर सोमवार रात दोनों बच्चे थे। रात को चोर घर में घुस गए, इसकी भनक दोनों बच्चों को लग गई।

उन्होंने एक दरवाजा बंद कर दिया व दूसरे दरवाजे पर दोनों खड़े हो गए। एकदम दरवाजा खोला तो चोरों ने भागने का प्रयास किया। एक इसमें सफल हो गया, दूसरा आंगन में लगे बजरी के ढेर पर गिर गया। फिर दोनों बच्चों ने उस पर धावा बोल दिया। बच्चों के हाथ में जो भी आया चोर पर दे मारा, इससे वह लहूलुहान हो गया। बलबीर सैनी के मुताबिक थोड़ी देर में चोर के चार-पांच साथी तेजधार हथियारों से लैस होकर वहां पहुंच गए। डर के मारे बच्चे घर के अंदर घुस गए। इस पर चोर अपने साथी को उठाकर ले गए। मंगलवार को दिनभर क्षेत्र में इस घटना की चर्चा होती रही। लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है।

हेरोइन सहित दो युवक गिरफ्तार

पुलिस चौकी कंडवाल के तहत मंगलवार को पुलिस ने दो युवकों को 5.73 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान रोहित व जोगिंद्र निवासी सुल्याली के रूप में हुई है। कंडवाल क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान युवकों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। इस दौरान भदरोआ से आ रहे एक टेंपो को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका तो टेंपों की चालक सीट के पास 5.73 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। डीएसपी डॉ. साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि की है

chat bot
आपका साथी