दिल्‍ली में लगेगी मंत्रिमंडल विस्‍तार पर मुहर, जयराम ठाकुर की दिल्‍ली में हाईकमान से मंत्रणा; पढ़ें खबर

प्रदेश मंत्रिमंडल में विस्‍तार और दो मंत्रियों को हटाए जाने की चर्चा के बीच मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार सुबह दिल्‍ली रवाना हो गए।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 12:02 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 03:07 PM (IST)
दिल्‍ली में लगेगी मंत्रिमंडल विस्‍तार पर मुहर, जयराम ठाकुर की दिल्‍ली में हाईकमान से मंत्रणा; पढ़ें खबर
दिल्‍ली में लगेगी मंत्रिमंडल विस्‍तार पर मुहर, जयराम ठाकुर की दिल्‍ली में हाईकमान से मंत्रणा; पढ़ें खबर

धर्मशाला, जेएनएन। प्रदेश मंत्रिमंडल में विस्‍तार और दो मंत्रियों को हटाए जाने की चर्चा के बीच मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार सुबह दिल्‍ली रवाना हो गए। इस बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धर्मशाला दौरा रद हो गया। मुख्यमंत्री ने धर्मशाला में पुलिस स्पोर्ट्स मीट के समापन पर आना था। अब शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

बताया जा रहा है पहले सीएम का भाजपा के कार्यकारी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा से ही मिलने का कार्यक्रम था। लेकिन बाद में देर शाम गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम तय हो गया। सीएम जयराम ठाकुर शाम को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात करेंगे। अब सीएम प्रदेश के विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा करने के बाद बुधवार को ही लौटेंगे।

मौजूदा समय में प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि नूरपुर से वरिष्‍ठ विधायक राकेश पठानिया, सुखराम चौधरी और नरेंद्र ठाकुर को केबिनेट में जगह मिल सकती है। सियासी समीकरण के हिसाब से मौजूदा विधानसभा अध्‍यक्ष डॉक्‍टर राजीव बिंदल को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

मं‍डी जिला के नाचन हलके के विधायक विनोद कुमार भी इस फेहरिस्‍त में शामिल हैं। इसके अलावा दो मंत्रियों की छुट्टी होना तय माना जा रहा है। इसमें चंडीगढ़ प्रकरण वाले मंत्रीजी और कांगड़ा जिला के एक मंत्री सरकार के निशाने पर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कांगड़ा के एक मंत्री की कार्यप्रणाली से सरकार संतुष्‍ट नहीं है। हाईकमान ने हरी झंडी दी तो इस पर मुहर लग सकती है।

chat bot
आपका साथी