जल्द शुरू होगा श्री चामुंडा सड़क का कार्य

श्री चामुंडा मंदिर को जाने वाली सड़क का रूका निर्माण कार्य अब जल्द शुरू होने वाला है। अनुमानित 20 लाख रुपये से बनने वाली शेष बचे सड़क कार्य की मंजूरी इसी हफ्ते मिलने वाली है। इसके बाद तकनीकी प्रकियाएं पूरी करने के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Dec 2018 08:37 PM (IST) Updated:Sun, 02 Dec 2018 08:37 PM (IST)
जल्द शुरू होगा श्री चामुंडा सड़क का कार्य
जल्द शुरू होगा श्री चामुंडा सड़क का कार्य

संवाद सहयोगी, योल : श्री चामुंडा मंदिर को जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है। अनुमानित 20 लाख रुपये से बनने वाली शेष बचे सड़क कार्य की मंजूरी इसी हफ्ते मिलने वाली है। इसके बाद तकनीकी प्रकियाएं पूरी करने के बाद इसी माह बाकी सड़क को बनाया जाएगा। लंबे समय से सड़क का निर्माण कार्य शा¨पग मॉल से आगे न बढ़ने से लोगों में रोष था, वहीं श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था ।दैनिक जागरण ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और उसी का संज्ञान लेकर मंदिर प्रशासन तुरंत हरकत में आया है और शापिंग मॉल से लंगर भवन तक सड़क निर्माण कार्य को अंजाम देने के लिए मंदिर आयुक्त की मंजूरी को भेज दिया। क्योंकि 20 लाख रुपये से अधिक कार्य को करवाने के लिए सरकार की मंजूरी लेनी पड़ती है अत: सड़क निर्माण कार्य को तीन चरणों में विभक्त किया गया। इसमें पहला चरण डोगरा रेजिमेंट से शा¨पग मॉल तक व दूसरे चरण में वीआइपी पार्किंग तक व तीसरा चरण लंगर भवन तक होगा। गौरतलब है कि इन्हीं प्रकियाओं के पेंच के कारण दो साल से कार्य कछुआ चाल ही चलता रहा। बहरहाल अब सड़क के निर्माण की आस बंधी है। मंदिर अधिकारी सुमन धीमान ने बताया कि मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही शेष बचे कार्य को शुरू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी