अनुराग ठाकुर बोले, कोरोना महामारी में भी विदेशी निवेशकों का भारत पर भरोसा कायम

Central Minister Anurag Thakur केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना आपदा से पैदा हुई परिस्थितियों में भी केंद्र सरकार की ओर से अपनाई गई साहसिक और प्रभावी नीतियों के चलते देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) में वृद्धि हुई है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 09:37 AM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 09:37 AM (IST)
अनुराग ठाकुर बोले, कोरोना महामारी में भी विदेशी निवेशकों का भारत पर भरोसा कायम
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना आपदा में भी एफडीआइ में वृद्धि हुई है।

शिमला, जागरण संवाददाता। Central Minister Anurag Thakur, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना आपदा से पैदा हुई परिस्थितियों में भी केंद्र सरकार की ओर से अपनाई गई साहसिक और प्रभावी नीतियों के चलते देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि विदेशी निवेशकों ने कोरोना काल में भी भारतीय अर्थव्यवस्था पर भरोसा जताया है। केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद से एफडीआइ नीति में सुधार, निवेश के लिए बेहतर माहौल और ईज आफ डूइंग बिजनेस सहित कई कदम उठाने का परिणाम है कि वे कोरोना काल में भी भारत में जमकर निवेश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सीएम बोले, केंद्र सरकार ने हिमाचल को पांच और पीएसए प्लांट मंजूर किए, DRDO के समन्‍वय से होंगे स्‍थापित

यहां जारी बयान में अनुराग ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच एफडीआइ में 10 फीसद का बड़ा उछाल आया है। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान देश में सबसे अधिक 81.72 अरब अमेरिकी डालर (करीब छह लाख करोड़ रुपये) का एफडीआइ आया है। यह पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में आए कुल एफडीआइ 74.39 अरब अमेरिकी डालर की तुलना में 10 फीसद अधिक है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल के अति दुर्गम गांव बड़ा भंगाल में बिना कोरोना टेस्ट नहीं मिलेगा प्रवेश, बीड़ से जाएंगे 78 लोग

यह भी पढ़ें: Himachal Weather Update: प्रदेश में दो दिन झेलनी पड़ेगी तपती गर्मी, 29 से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षाेभ

यह आर्थिक सुधार व भारत में व्यापार के खुले अवसरों की मोदी सरकार की कुशल नीतियों को प्रमाणित करता है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 में 49.98 अरब अमेरिकी डालर की तुलना में वित्त वर्ष 2020-21 में 59.64 अरब अमेरिकी डालर का एफडीआइ इक्विटी प्रवाह आया, जो 19 फीसद ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हल्‍दी वाला दूध पीएं, गुनगुना पानी पीने की आदत बनाएं

यह भी पढ़ें: Himachal Coronavirus Update: हिमाचल में कोरोना टेस्ट बढ़े, संक्रमण के मामले घटे

यह भी पढ़ें: कॉलेज शिक्षकों से ज्यादा छात्र हुए कोरोना पॉजिटिव, बीमार छात्रों का हाल पूछ रहे अध्‍यापक और अधिकारी

chat bot
आपका साथी