ट्रालों में भरकर पशुओं को दूसरे गांव में छोडऩे बए एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, जानिए फ‍िर क्‍या हुआ

गरली के निकट मनियाला पंचायत में बेसहारा पशुओं को ट्रालों में भरकर लाए पांच युवकों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 26 Dec 2019 11:09 AM (IST) Updated:Thu, 26 Dec 2019 04:15 PM (IST)
ट्रालों में भरकर पशुओं को दूसरे गांव में छोडऩे बए एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, जानिए फ‍िर क्‍या हुआ
ट्रालों में भरकर पशुओं को दूसरे गांव में छोडऩे बए एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, जानिए फ‍िर क्‍या हुआ

डाडासीबा, जेएनएन। गरली के निकट मनियाला पंचायत में बेसहारा पशुओं को ट्रालों में भरकर लाए पांच युवकों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। मंगलवार रात 11 बजे बेसहारा पशुओं से भरे ट्राले कठियाड़ा व खास चंबा के बीच रुके। यहां पांच युवक ट्रालों से पशुओं को उतारने की तैयारी कर रहे थे। रात को ठीकरी पहरा दे रहे लोगों ने उन्हें देख लिया। अंधेरे का फायदा उठाकर चार युवक भाग गए लेकिन एक को उन्होंने पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने ट्रालों के टायरों की हवा निकाल दी और पंचायत प्रधान अंजना शर्मा को मौके पर बुलाया।

प्रधान ने माहौल बिगड़ता देख रक्कड़ पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और माहौल शांत करवाया। प्रधान ने बताया बेसहारा पशुओं के आतंक के कारण कठियाड़ा व खास चंबा गांव के लोग रात को ठीकरी पहरा दे रहे थे। रात को दो ट्रालों में बेसहारा पशुओं को भरकर यहां लाया गया। ग्रामीणों के पहरे के कारण एक युवक हत्थे चढ़ गया और चार फरार हो गए। ट्रालों में चार गायें व एक बछड़ा था। लोगों ने उपायुक्त व एसडीएम देहरा से पशुओं को बेसहारा छोडऩे वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी