शिविर में 31 लोगों ने किया रक्तदान

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर में रविवार को निस्वार्थ फाउंडेशन फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट काँगड़ा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में पालमपुर ब्लड बैंक की टीम से आये डॉक्टर अनिल मिन्हास ने 50 से अधिक स्वयंसेवियों की रक्तदान के लिए जांच की। उसके बाद 31 लोगों को स्वस्थ पाकर उनसे रक्तदान करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jul 2019 05:57 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jul 2019 05:57 PM (IST)
शिविर में 31 लोगों ने किया रक्तदान
शिविर में 31 लोगों ने किया रक्तदान

संवाद सूत्र, नगरी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गोपालपुर में रविवार को नि:स्वार्थ फाउंडेशन फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट कांगड़ा ने रक्तदान शिविर लगाया। इसमें पालमपुर ब्लड बैंक की टीम से आए डॉ. अनिल मिन्हास ने 50 से अधिक स्वयंसेवियों की रक्तदान के लिए जांच की। उसके बाद 31 युवाओं ने रक्तदान किया। अपूर्वा छावड़ा ने रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की। उसके बाद रोनी, संजय पहाड़िया, तनु मेहरा, संजीव कुमार, राकेश कुमार, नीलिमा, ऋषि कपूर, सुभाष, वनीता कटोच, हंदीप शर्मा, कार्तिक शर्मा, अनीश, प्रमोद, अनिल शर्मा, प्रशांत, अजय, राकेश, नवीन कुमार, साहिल, काकू, कुलदीप चंद, बलजीत, सीमा देवी, विपन कुमार, शिवचरण, सुरजीत, रविद्र, नवीन कुमार, कमल भट्ट, सुरेश कुमार ने रक्तदान किया। संस्था अध्यक्ष कार्तिक शर्मा ने बताया कि करीब आठ साल पहले यहां ब्लड बैंक ने सरकारी कार्यक्रम के चलते शिविर लगाया था। इस दौरान आठ से 10 यूनिट रक्त एकत्रित हो पाया था। शिविर में पालमपुर ब्लड बैंक से आए डॉ. अनिल मिन्हास, वनीता व सुनीता ने सहयोग दिया। इस अवसर पर वनीता कटोच, भूपेंद्र शर्मा, अक्षय, सोनाली गुरुंग, मदन मोहन, गुरदीप वालिया, राजेश, कपिल कौंडल, राहुल डोगरा, अरविंद, रवीश मृगेंद्रा, नेहा शर्मा, कुलदीप कपूर, डॉ. अतुल शर्मा, अंशु, पवन ठाकुर, अनिल कपूर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी