कोटला: कोलतार मिक्‍सर प्लांट में धमाके के बाद भड़की आग, एक कर्मचारी झुलसा

उपमंडल जवाली के कोटला में एक निजी कोलतार मिक्‍सर प्लांट में रविवार दोपहर करीब एक बजे अचानक धमाका हुआ और प्लांट में आग लग गई।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 02 Jun 2019 03:31 PM (IST) Updated:Mon, 03 Jun 2019 09:36 AM (IST)
कोटला: कोलतार मिक्‍सर प्लांट में धमाके के बाद भड़की आग, एक कर्मचारी झुलसा
कोटला: कोलतार मिक्‍सर प्लांट में धमाके के बाद भड़की आग, एक कर्मचारी झुलसा

कोटला, जेएनएन। जिला कांगड़ा के तहत उपमंडल जवाली के कोटला में एक निजी कोलतार मिक्‍सर प्लांट में रविवार दोपहर करीब एक बजे अचानक धमाका हुआ और प्लांट में आग लग गई। शॉट सर्किट के कारण लगी आग से प्लांट में तैनात एक कर्मचारी झुलस गया, जिसे नूरपुर अस्पताल भेजा गया है। देहर खड्ड किनारे चल रहे प्लांट में शॉट सर्किट के कारण आग लगते ही वहां लोगों ने फायर स्टेशन जवाली को सूचित किया। लेकिन दो घंटे के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच सकी।

फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने के हो रही देरी के देखते हुए वहां के कर्मचारियाें ने प्लांट की जेसीबी से रेत डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन अचानक एक ओर धमाका हुआ और जेसीबी से आग बुझाने का काम रोकना पड़ा। उधर पुलिस चौकी कोटला प्रभारी मान सिंह राणा ने बताया अभी दमकल टीम नहीं पहुंची है, जैसे ही आग बुझती है तो नुकसान का आकलन हो पाएगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी