योल में भागवत कथा के दूसरे दिन कथावाचक गिरधारी लाल ने किया भगवान के 24 अवतारों का वर्णन

टग में चल रहे सात दिवसीय भागवत पुराण कथा के दूसरे दिन कथा वाचक गिरधारी लाल ने भगवान के 24 अवतारों का वर्णन करते हुए कहा कि हर युग में भगवान ने धर्म की रक्षा करने के लिए विभिन्न रुपों में अवतार लेकर भक्तों की रक्षा की है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Sat, 07 Nov 2020 03:44 PM (IST) Updated:Sat, 07 Nov 2020 03:44 PM (IST)
योल में भागवत कथा के दूसरे दिन कथावाचक गिरधारी लाल ने किया भगवान के 24 अवतारों का वर्णन
टंग में भागवत क्‍था के दौरान पूजा करती महिलाएं।

योल, जेएनएन। टंग में चल रहे सात दिवसीय भागवत पुराण कथा के दूसरे दिन कथा वाचक गिरधारी लाल ने भगवान के 24 अवतारों का वर्णन करते हुए कहा कि हर युग में भगवान ने धर्म की रक्षा करने के लिए विभिन्न रुपों में अवतार लेकर भक्तों की रक्षा की है। जिसमें द्वापर युग में भगवान कृष्ण ने राक्षस प्रृवति वाले मथुरा के राजा कंस के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिए अवतार लेकर भक्तों को नई राह के दर्शन करवाए। कथा के आयोजक नरेश शर्मा ने बताया कि हरे कृष्णा प्रचार संस्था इस्कान के  सानिध्य में टग में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शीतला महादेव मंदिर के हर्ष लाल , हिंदू परिषद केवी, एन रैणा, तथा टग के अन्य गणमान्य नागरिकों का विशेष योगदान रहा है ।

chat bot
आपका साथी