भाजपा ने सीमेंट व ऊन कारखाने के नाम पर ठगी जनता : बेनी प्रसाद

भाजपा पिछले लंबे समय से चंबा में सीमेंट प्लांट और भेडपालकों के लिए ऊन का कारखाना लगाने का वायदा करके भोले भाले जनजाति वर्ग को ठगती आ रही है। अब जब चुनावी वेला फिर से आ गई है तो भाजपा फिर वही झुनझुना लेकर आ रही है लेकिन जनजाति वर्ग भाजपा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 May 2019 08:27 PM (IST) Updated:Wed, 15 May 2019 08:27 PM (IST)
भाजपा ने सीमेंट व ऊन कारखाने के नाम पर ठगी जनता : बेनी प्रसाद
भाजपा ने सीमेंट व ऊन कारखाने के नाम पर ठगी जनता : बेनी प्रसाद

संवाद सहयोगी, जसूर : भाजपा पिछले लंबे समय से चंबा में सीमेंट प्लांट और भेड़पालकों के लिए ऊन का कारखाना लगाने का वादा करके जनजाति वर्ग को ठगती आ रही है। अब जब चुनावी वेला फिर से आ गई है तो भाजपा फिर वही झुनझुना लेकर आ रही है, लेकिन जनजाति वर्ग भाजपा की करनी और कथनी को पूरी तरह से जान चुकी है और इस बार भाजपा और उनके प्रत्याशी किशन कपूर को हराकर जनजाति वर्ग इन जुमलों का हिसाब पूरा करेगा। यह बात प्रदेश कांग्रेस जनजाति विभाग के उपाध्यक्ष बेनी प्रसाद ने बुधवार को जसूर में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा। चंबा में भेड़पालकों के लिए ऊन का कारखाना लगाकर उससे कंबल निर्माण कर उन्हें सेना में सप्लाई करने की योजना अभी तक धरातल पर क्यों नहीं उतर पाई। उन्होंने कहा कि शांता कुमार तीन बार सांसद और एक बार राज्यसभा सांसद के तौर पर रहे, लेकिन गद्दी और गुज्जरों को एसटी का दर्जा क्यों नही दिला पाए। इस मौके पर विभाग के महासचिव मदन भरमौरी और जगदीश चौहान भी मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी