Atal Tunnel Rohtang: केलंग में रात्रि विश्राम कर सकते हैं पीएम मोदी, मुख्‍यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा

Atal Tunnel Rohtang अटल टनल के लोकार्पण को तीन अक्टूबर को लाहुल व मनाली आ रहे देश के प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम केलंग में कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के रात्रि विश्राम और दौरे की तैयारियों का जायजा लेने आज सुबह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हेलिकॉप्‍टर से केलंग पहुंचे।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 01:10 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 01:10 PM (IST)
Atal Tunnel Rohtang: केलंग में रात्रि विश्राम कर सकते हैं पीएम मोदी, मुख्‍यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा
लाहुल दौरे पर पहुंचे मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर। जागरण

केलंग, जेएनएन। अटल टनल के लोकार्पण को तीन अक्टूबर को लाहुल व मनाली आ रहे देश के प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम केलंग में कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के रात्रि विश्राम और दौरे की तैयारियों का जायजा लेने आज सुबह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हेलिकॉप्‍टर से केलंग पहुंचे। तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉक्‍टर रामलाल मार्कंडेय तैयारियों को लेकर तीन दिन पहले ही केलंग में डेरा डाले हुए हैं। सीएम ने केलंग में लाहुल-स्पीति प्रशासन संग तैयारियों की चर्चा की। सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रात्रि विश्राम को लेकर विस्तृत चर्चा की तथा जरूरी निर्देश दिए।

सीएम ने जनसभा के स्थान को लेकर भी चर्चा की। जिला प्रशासन से सिस्सू सहित केलंग में दो स्थान जनसभा के लिए चयनित किए हैं। हालांकि जनसभा का स्थान पीएम की एसपीजी टीम ही फाइनल करेगी। लेकिन प्रशासन ने दोनों स्थानों को लेकर तैयारी कर रखी है।

गौर हो कि तीन अक्टूबर को प्रधानमंत्री सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल टनल रोहतांग का लोकार्पण करने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मनाली के सासे हेलीपैड पर उतरेंगे, जहां से टनल के साउथ पोर्टल में लोकार्पण करेंगे। बीआरओ ने टनल के लोकार्पण को लेकर साउथ पोर्टल में मंच भी तैयार कर लिया है। यहां हालांकि अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था नहीं रहेगी। लेकिन बीआरओ की माने तो डेढ़ सौ से 200 लोग इस स्थान पर एकत्रित हो सकेंगे।

साउथ पोर्टल में लोकार्पण के बाद पीएम विशेष वाहन से अटल टनल का निरीक्षण करते हुए नाॅर्थ पोर्टल जाएंगे। प्रधानमंत्री लाहुल घाटी में जनसभा भी करेंगे। उनके रात्रि विश्राम की केलंग में व्यवस्था की जा रही है। लाहुल स्पीति प्रशासन के साथ बैठक करने के बाद सीएम जयराम ठाकुर सिस्सू का भी दौरा करेंगे। सीएम शाम को मनाली के परिधि गृह में अधिकारियों संग बैठक करेंगे। सीएम के साथ तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉक्‍टर रामलाल मार्कंडेय और शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर भी मौजूद हैं।

chat bot
आपका साथी