कोटला, त्रिलोकपुर व सिंहुणी की आशा वर्कर सम्मानित

संवाद सूत्र कोटला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटला में मोबाइल वितरण स्कीम के तहत कोरोना काल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:16 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:16 AM (IST)
कोटला, त्रिलोकपुर व सिंहुणी की आशा वर्कर सम्मानित
कोटला, त्रिलोकपुर व सिंहुणी की आशा वर्कर सम्मानित

संवाद सूत्र, कोटला : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटला में मोबाइल वितरण स्कीम के तहत कोरोना काल में बढि़या कार्य करने के लिए कोटला, त्रिलोकपुर व सिहुणी की 41 आशा वर्करों को जवाली के विधायक अर्जुन सिंह द्वारा मोबाइल वितरित कर उन्हें सम्मानित किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटला पहुंचने पर विधायक अर्जुन सिंह का डा. रवि शर्मा ने स्वागत किया गया।

इस मौके पर विधायक अर्जुन ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हर बजट में आशा वर्कर से लेकर चिकित्सक के लिए कोई न कोई प्रोत्साहन जरूर दिया है। कोरोना काल में चिकित्सकों ने भी अपना सराहनीय योगदान दिया है और उसी का प्रतिफल है कि हमारे राज्य में धीरे-धीरे कोरोना के केस कम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को बढि़या चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए वचनबद्ध है । उन्होंने कहा कि अस्पतालों में खाली पड़े पदों को भरा गया है, ताकि जनता को किसी किस्म की कोई परेशानी न हो। वही जवाली विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। और हर क्षेत्र में एक समान व संतुलित विकास बिना भेदभाव के हो रहा है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सहयोग से जितना विकास करवाया है। उतना विकास कांग्रेस 50 साल में नहीं करवा पाई है। इस मौके पर नायब तहसीलदार कोटला केवल कृष्ण शर्मा, जवाली मंडल अध्यक्ष उत्तम धीमान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य योगराज मेहरा, राकेश बाजवा, कमलेश शर्मा, महेंद्र सिंह, डा. अभी शर्मा, पुलिस चौकी प्रभारी संजय शर्मा, मंगल सिंह, किरण देवी, पूजा देवी तथा विभिन्न- विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी