Army Recruitment Rally: युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती होने का मौका, नौ से 20 जनवरी तक होगा मैदानी परीक्षण

सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर की अोर से स्थानीय इंदिरा गांधी खेल मेदान में 9 से 20 जनवरी 2020 तक भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 03:25 PM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 03:25 PM (IST)
Army Recruitment Rally: युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती होने का मौका, नौ से 20 जनवरी तक होगा मैदानी परीक्षण
Army Recruitment Rally: युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती होने का मौका, नौ से 20 जनवरी तक होगा मैदानी परीक्षण

ऊना, जेएनएन। सेना भर्ती कार्यालय, हमीरपुर की अोर से स्थानीय इंदिरा गांधी खेल मेदान में 9 से 20 जनवरी, 2020 तक भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। संदीप कुमार ने बताया इस भर्ती रैली में सैनिक सामान्य डयूटी और सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर, तकनीकी वर्ग में हमीरपुर, बिलासपुर व ऊना जिला के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। धर्मगुरु और हवलदार वर्ग के लिए हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ व हरियाणा राज्य के (गुडग़ांव, मेवात, पलवल और फरीदाबाद जिलों को छोड़कर) उम्मीदवार पात्र होंगे।

उपायुक्‍त ऊना संदीप कुमार ने बताया भर्ती में भाग लेने के लिए निर्धारित मापदंड और योग्यताओं सहित विस्तृत जानकारी भारतीय सेना की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने उम्मीदवारों से दलालों एवं धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियों के झांसे में न फंसने और भर्ती रैली के दौरान दवाओं के उपयोग से बचने का आहृवान किया है।

chat bot
आपका साथी